Skip to content

पायल रोहतगी शादी के बंधन में बंधेगी

पायल रोहतगी शादी के बंधन में बंधेगी 9 जुलाई को

पायल रोहतगी शादी के बंधन में बंधेगी 9 जुलाई को अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ

संग्राम सिंह जोकि मशहूर रेसलर है बेहद एक्साइटेड अपनी शादी को लेकर वह बताते हैं कि वह एक्साइटेड भी है और नर्वस भी जबकि दोनों का रिलेशन तकरीबन 11 साल का है लेकिन अब शादी के बंधन में बंधने हैं जा रहे हैं और एक नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं| एक नया चैप्टर शुरू होगा जिंदगी का इसलिए थोड़ा नर्वस भी हैं और एक्साइटिड भी|

संग्राम और पायल की शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है| संग्राम ने पहले अनाउंस कर दिया था कि वह जुलाई के महीने में शादी करेंगे उसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि शायद 21 जुलाई को संग्राम और पायल शादी करेंगे क्योंकि 21 जुलाई को उनका बर्थडे होता है लेकिन सूत्रों से जो पता चला तो उसके मुताबिक संग्राम और पायल की शादी 9 जुलाई को होगी|

दोनों की शादी के लिए व्हेनयू अभी ढूंढा जा रहा है| पायल और संग्राम डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे जगह या तो अहमदाबाद होगी या फिर उदयपुर| दोनों की शादी में  करीबी लोग ही शिरकत करेंगे| जबकि मुंबई में दोनों ग्रैंड रिसेप्शन देंगे जहां पर टीवी और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी|

2011 में हुई थी मुलाकात

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की पहली मुलाकात 2011 में शो सरवाइवल इंडिया के दौरान हुई थी और इसी शो के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और प्यार में बदल गई और फरवरी 2014 में दोनों ने इंगेजमेंट कर ली|

दोनों की इंगेजमेंट को तकरीबन 8 साल से ज्यादा हो चुके हैं और बॉलीवुड में यह पहली ऐसी जोड़ी है जिस की इंगेजमेंट 8 साल से ज्यादा चली और अब 8 साल के बाद यह दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं 9 जुलाई को|

कंगना राणावत के शो लॉकअप से पायल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई और पायल जब लॉकअप में थी तभी संग्राम सिंह ने एलान कर दिया था कि पायल के लॉकअप से निकलने के बाद वह दोनों शादी कर लेंगे|