प्रभास फैन सलमान शाहरुख के और दीवाने हैं अमिताभ बच्चन के भी.
प्रभास फैन सलमान शाहरुख के और दीवाने हैं अमिताभ बच्चन के भी, अपनी फिल्म राधेश्याम के प्रमोशन पर प्रभास मुंबई पहुंचे थे जहां पर उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगडे भी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रभास से पूछा गया कि वह किस को पसंद करते हैं बॉलीवुड में तो उन्होंने सलमान खान ,शाहरुख खान का नाम लिया उन्होंने कहा कि वह फैन है सलमान और शाहरुख के और अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म राधेश्याम में अपनी आवाज दी है.
टॉलीवुड में एक्टर्स बॉलीवुड के एक्टर्स के दीवाने हैं, जिस तरह से प्रभास सलमान और शाहरुख को पसंद करते हैं उसी तरह जूनियर एनटीआर अजय देवगन को पसंद करते हैं.
देखा जाए तो प्रभास के फैंस की कमी नहीं है आज की तारीख में फिर चाहे वह किसी भी भाषा को फॉलो करते हैं. प्रभास की फैन फॉलोइंग हर जगह नजर आती है यही वजह है कि प्रभास की फिल्म राधेश्याम को पांच लैंग्वेज में बनाया गया है जिसमें चार लैंग्वेज तो साउथ की हैं तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और पांचवी लैंग्वेज है हिंदी इससे साफ जाहिर होता है कि हिंदी बेल्ट में भी प्रभास की बड़ी फैन फॉलोइंग है और देखा जाए तो दर्शकों को प्रभास की फिल्म राधेश्याम का बेसब्री से इंतजार चल रहा है.
काफी शर्मीली किस्म के हैं प्रभास.
काफी शर्मीले किस्म के हैं प्रभास, इस बात का खुलासा किया एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने उन्होंने बताया कि प्रभास काफी शाय (shy).इंसान हैं और अगर एक बार वह किसी से फ्री हो जाए तो काफी मजाकिया भी हैं.
प्रभास ने बताया कि वह काफी खुश हैं जिस तरह से बॉलीवुड के सितारे बॉलीवुड में gel करने लगे हैं. उससे एक बड़ा मार्केट खुल गया है टॉलीवुड के एक्ट्रेस के लिए भी. बाहुबली से यह सिलसिला शुरू हुआ जब बाहुबली को देखने के लिए हिंदी लैंग्वेज समझने वाले लोगों ने थिएटर का रुख किया और बाहुबली को मेगा हिट बनाया, उसके बाद से टॉलीवुड के रास्ते बॉलीवुड के लिए खुलते चले गए..
अभी हाल ही में पुष्पा रिलीज हुई जिस ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की. इस फिल्म में साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन थे.. 11 मार्च को राधेश्याम रिलीज हो रही है जिसमें साउथ के सुपरस्टार प्रभास है. उसके अलावा इसी महीने साउथ के स्टार से भरी फिल्म RRR रिलीज होगी जिसमें जूनियर एनटीआर, राम चरण के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.. इस बदलाव को देखकर प्रभास खुश भी हैं और उनका मानना है कि यह एक दिन होना ही था.