Skip to content

Pratiksha Bungalow Shweta bachchan को गिफ्ट किया

Pratiksha Bungalow Shweta bachchan को गिफ्ट किया अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने

Pratiksha Bungalow Shweta bachchan को गिफ्ट किया अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने मुंबई में जब पब्लिक घूमने आती है तो उसे अमिताभ बच्चन का बंगला Pratiksha भी देखना होता है/टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है अमिताभ बच्चन का प्रतीक्षा बंगला / यहां पर रोज सैकड़ो लोग आते हैं प्रतीक्षा बंगले के बाहर उसके गेट पर फोटो खींचते हैं/ थोड़ी देर खड़े होते हैं और इंतजार करते हैं कि शायद अमिताभ बच्चन या बच्चन फैमिली में से कोई उनको नजर आ जाए और यह रोज का रूटीन है यहां पर आने वाले टूरिस्ट का/

वही प्रतीक्षा बंगला अब अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट कर दिया है/ प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने प्रतीक्षा बंगला अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट डीड में दिया है /यानी कि अब प्रतीक्षा बांग्ला अमिताभ बच्चन का नहीं बल्कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन का हो चुका है/

1976 में अमिताभ बच्चन प्रतीक्षा बंगला में शिफ्ट हुए थे और इस बंगले का नाम प्रतीक्षा उन्होंने अपने बाबूजी की कविता के अंश से लिया था/ जब अमिताभ बच्चन Pratiksha बंगले में शिफ्ट हुए तो उन्होंने अपने बाबूजी यानी की मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन को इनवाइट किया और उनसे कहा कि अब बाबूजी आप और मां दोनों यहीं पर रहेंगे साथ में/

हरिवंश राय बच्चन की एक कविता है उसमें प्रतीक्षा शब्द आता है और इस प्रतीक्षा शब्द को अमिताभ बच्चन ने चुना अपने बंगले के लिए /वह कविता कुछ कहा है “स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा”

17000 स्क्वायर फीट में बना है प्रतीक्षा बंगला

जुहू को हार्ट ऑफ़ द सिटी कहा जाता है mumbai का और यहीं पर अमिताभ बच्चन का तकरीबन 17000 स्क्वायर फीट का बंगला Pratiksha मौजूद है जिसे अमिताभ बच्चन ने 1976 में खरीदा था और अब यह बंगला उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट किया है/

यह गिफ्ट डीड तकरीबन इस महीने की शुरुआत में हुई है जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने stamp duty 50.7 लख दी है /इस बंगले की कीमत करीब 50 करोड रुपए बताई जा रही है लेकिन जहां पर यह बंगला मौजूद है जुहू के बीचो-बीच और तकरीबन 17000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है और उस पर यह बंगला अमिताभ बच्चन का है जो कि अपने में ही एक लैंडमार्क है मुंबई का/ ऐसे में इसकी कीमत 50 करोड नहीं बल्कि बेशकीमती है अनमोल है क्योंकि यहां पर अमिताभ बच्चन के करोड़ों फैंस का दिल धड़कता है क्योंकि यह बंगला अमिताभ बच्चन का खरीदा हुआ है/

/Pratiksha के अलावा भी अमिताभ बच्चन के दो और बंगले हैं जलसा और जनक जलसा में अमिताभ बच्चन खुद रहते हैं और उसका एक पोर्शन उन्होंने किराए पर भी दे रखा है जबकि जनक में उनका ऑफिस है और बताया जा रहा है कि जनक को extend करने की बात चल रही है यानी कि उसके ऊपर एक और फ्लोर बनाने की बात चल रही है रेजिडेंशियल के एंगल से/