Skip to content

Priyanka Chopra embarrassing मोमेंट

Priyanka Chopra embarrassing मोमेंट था अपनी सास के सामने

Priyanka Chopra embarrassing मोमेंट था अपनी सास के सामने /प्रियंका को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें/ जब उनकी सास ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया कि प्रियंका काफी embarrass हो गई/

बड़ा ही मजेदार किससा प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया /Priyanka ने बताया कि किस तरह से उनके पास कोई जवाब नहीं रहा जब प्रियंका चोपड़ा की सास ने उनके सामने एक ऐसी बात कही उनके और निक से जुड़ी हुई है/

प्रियंका चोपड़ा निक जोनास ने साल 2018 में शादी की थी /दोनों की लव मैरिज थी दोनों की पहली मुलाकात यूएस में हुई थी इसके बाद दोनों के बीच अफेयरशुरू हो गया और बाद में दोनों ने शादी रचा ली/

मैं 17 की और और वह 10 का था

सभी जानते हैं कि निक जोनास प्रियंका चोपड़ा से छोटे हैं लेकिन कितने छोटे हैं इस बात का किसी को सही अंदाजा नहीं था/ दोनों के बीच उम्र का कितना फासला है यह प्रियंका चोपड़ा की सास ने प्रियंका को बताया/

शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा अपनी सास के साथ साथ बैठी हुई थी तभी उनकी सांस ने बताया कि जब वह मिस वर्ल्ड बनी थी साल 2000 में उस वक्त निक की उम्र 7 साल की थी /प्रियंका ने बताया कि उनकी उम्र 17 साल थी जब वह मिस वर्ल्ड बनी थी यानी कि निक उनसे 10 साल छोटे हैं/

प्रियंका चोपड़ा इस बार को सुनकर थोड़ा embarrass हुई पहले तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि निक 7 साल के थे जब वह मिस वर्ल्ड बनी थी/प्रियंका चोपड़ा 17 साल की थी जब वह मिस वर्ल्ड बनी थी लेकिन उनकी सास ने बताया कि उन्होंने और निक जोनास दोनों ने मिल बैठकर वह  मिस वर्ल्ड कंपटीशन देखा था और उन्हें याद है कि उस वक्त निक की उम्र 7 साल थी/

इस बात को लेकर प्रियंका चोपड़ा के पास कोई जवाब नहीं था/ काफी embarrass हो गई थी /वह अपनी सास के सामने बहस भी नहीं कर सकती थी लेकिन उनके पास कोई इस बात का जवाब ही नहीं था की निक उनसे 10 साल छोटे हैं/