Priyanka Chopra Sophie Turner ने अनफॉलो किया एक दूसरे को
Priyanka Chopra Sophie Turner ने अनफॉलो किया एक दूसरे को कभी हम निवाला हम प्याला हुआ करते थे प्रियंका चोपड़ा और सोफी टर्नर लेकिन अब दोनों एक दूसरे की ना तो शक्ल देखना चाहते हैं और ना ही एक दूसरे के बारे में कुछ जानने की कोशिश करना चाहते हैं/
दोनों एक दूसरे से इतना मुंह फेर चुके हैं कि अब उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है उसको भी जानने की कोशिश नहीं करना चाहते हैं इसीलिए दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है/
पहले दोनों एक दूसरे को फॉलो करते थे और दोनों की जिंदगी में क्या चल रहा है जो कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करते थे ,उसी से एक दूसरे के बारे में पता चलता रहता था, कि कौन क्या कर रहा है लेकिन अब नफरत दोनों के बीच इतनी पैदा हो गई है कि दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है/
सोफी टर्नर और Priyanka Chopra दोनों ही पहले रिश्तेदार भी हुआ करते थे लेकिन आब रिश्तेदारी खत्म हो गई है/ इसी के साथ ही उनके बनावटी रिश्ते भी खत्म हो गए/
गेम्स ऑफ़ थ्रोंस की एक्ट्रेस Sophie Turner
हॉलीवुड एक्ट्रेस Sophie Turner जिन्होंने गेम्स ऑफ़ थ्रोंस जैसी फिल्म की है, वह कभी प्रियंका चोपड़ा की सिस्टर इन लॉ हुआ करती थी क्योंकि उन्होंने शादी की थी प्रियंका चोपड़ा के हस्बैंड के छोटे भाई Joe Jonas से लेकिन शादी के 4 साल के बाद अब दोनों ने डाइवोर्स फाइल की है/ जिसके चलते हैं सोफी और प्रियंका के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई है, Priyanka Chopra ने और सोफी टर्नर ने एक दूसरे को सबसे पहले सोशल मीडिया से अनफॉलो किया /
एक वक्त था जब Sophie Turner और Priyanka Chopra एक दूसरे के गुणगान गया करती थी/ 2020 में इंटरव्यू के दौरान सूफी ने बताया था कि वह जानती है कि प्रियंका चोपड़ा उनसे कहीं ज्यादा एक्सपीरियंस एक्टर हैं और उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि किस तरह से Priyanka Chopra का 20 साल का सक्सेसफुल करियर रहा है बॉलीवुड में और आज की डेट में वह इंडिया की बड़ी स्टार है, वहीं दूसरी तरफ Priyanka Chopra भी खूब जोर से चिल्लाई थी जब वह पहुंची थी गेम्स ऑफ़ थ्रोंस के प्रीमियर पर और उन्होंने बहुत मुबारकबाद दी थी Sophie Turner जब गेम्स ऑफ़ थ्रोंस को एमी नॉमिनेशंस मिला था/