Skip to content

प्रोड्यूसर अक्षय कुमार पर कदम पीछे खींचने लगे

प्रोड्यूसर अक्षय कुमार पर कदम पीछे खींचने लगे डगमगाने लगा है अक्षय कुमार का कैरियर !

प्रोड्यूसर अक्षय कुमार पर कदम पीछे खींचने लगे डगमगाने लगा है अक्षय कुमार का कैरियर ! लगातार दो बड़ी फ्लॉप देने के बाद अक्षय के साथ काम करने के लिए प्रोड्यूसर्स को सोचना पढ़ रहा है|

फिल्मों को तपस्या या आर्ट की तरह एक्टर्स पूजते हैं लेकिन जब यही पूजा रोजमर्रा का काम लगने लगे तो फिर किस्मत में फ्लॉप फिल्में आनी शुरू हो जाती हैं जो कि अक्षय कुमार के साथ हो रहा है|

अक्षय कुमार ने कई बार कहा है कि वह रोज सुबह उठते हैं और काम पर चले जाते हैं| संडे को ब्रेक लेते हैं और शाम को 6:00 बजे घर लौट आते हैं |जिस तरह से आम इंसान ऑफिस जाता है काम पर उसी तरह अक्षय अपने काम पर जाते हैं यानी कि वह फिल्मों को किसी रोजमर्रा के काम की तरह ही लेते हैं |यही वजह है कि वह क्वालिटी से कंप्रोमाइज करते हुए क्वांटिटी में काम करते हैं |जिसकी वजह से उन्हें दो बड़े बजट की फिल्मों के फ्लॉप होने का मुंह देखना पड़ा एक है बच्चन पांडे और दूसरी सम्राट पृथ्वीराज चौहान |

बच्चन पांडे जब फ्लॉप हुई तो सबको ऐसा लगा की इत्तेफाक से फिल्म नहीं चली होगी

एक और बड़े बजट की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान जब रिलीज हुई जो कि बहुत बड़े बजट की फिल्म थी जब वह फ्लॉप हुई तो क्रिटिक्स ने खंगाला कि आखिर  अक्षय की फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही है| तो पता चला कि अक्षय ने अपने रोल के साथ बहुत ज्यादा तैयारी नहीं की हुई थी| कहीं से भी फिट नहीं बैठ रहे थे वह सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में और ना ही उन्होंने उस लेवल की कोई तैयारी की थी जो बड़े पर्दे पर दिखाई देती|

जबकि आमतौर पर जब कोई ऐतिहासिक करैक्टर करता है तो उस करैक्टर में डूबने के लिए उसको बहुत वक्त लगता है और देखा यही गया है कि एक्टर जब कोई ऐतिहासिक फिल्म करता है तो उस वक्त सिर्फ एक ही फिल्म कर रहा होता है लेकिन यहां अक्षय एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे जब वह सम्राट पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग कर रहे थे| जाहिर है वह माइंडसेट बन् ही नहीं पाया कि वह करैक्टर में उतर सकते जिसका असर बड़े पर्दे पर साफ नजर आ रहा था|

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे बड़े प्रदेशों में  फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया लेकिन फिर भी पब्लिक पिक्चर हॉल तक नहीं पहुंची

प्रड्यूसर अब सोच विचार कर रहे हैं

बताया जा रहा है कि साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म को अभी रोक दिया है वही सूत्रों के मुताबिक अक्षय की गोरखा भी रुक गई है| दूसरी फिल्मों के प्रोड्यूसर वक्त ले रहे हैं अक्षय के साथ फिल्म को रिलीज करने के लिए| दो लगातार फ्लॉप देने के बाद अक्षय का मार्केट काफी नीचे आ गया है जिसकी वजह से  प्रोड्यूसर्स को चिंता होने लगी है कि ऐसे में दूसरी फिल्में रिलीज हुई तो वह भी दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक लाने में दिक्कत करेंगी|

सूत्रों के मुताबिक यशराज बैनर जिसके तले सम्राट पृथ्वीराज चौहान बनी थी| उसने धूम 4 के लिए अक्षय कुमार का नाम जेहन में रखा था लेकिन अब प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने भी अपने कदम पीछे खींच लिए हैं अक्षय कुमार के नाम पर|