टीवी एक्ट्रेस नेहा मेहता पर प्रोडक्शन हाउस ने दी सफाई
टीवी एक्ट्रेस नेहा मेहता पर प्रोडक्शन हाउस ने दी सफाई खारिज किए नेहा मेहता के सारे इल्जाम जो उन्होंने अपने पेमेंट dues को लेकर लगाए थे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर जब से शुरू हुआ है तभी से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है खासतौर से इसके कैरेक्टर्स भी हर जगह हिट हुए |सीरियल के हर कैरेक्टर को पसंद करने लगा हर कोई और इसी धारावाहिक में एक कैरेक्टर था अंजली मेहता का जिसे निभा रही थी नेहा मेहता पिछले 12 सालों से|
तकरीबन 2 साल पहले नेहा मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था पिछले दिनों एक्ट्रेस नेहा मेहता ने इल्जाम लगाया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस पर कि उन्होंने उनके ड्यूस क्लियर नहीं किए हैं जो कि कई महीनों के हैं| इस खबर के सामने आने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर सामने आई थी|
नेहा से कांटेक्ट करने की बहुत कोशिश की गई
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने नेहा मेहता के लगाए गए dues ना क्लियर करने वाली बात पर अपनी बात रखी है उन्होंने कहा कि नेहा के सारे इल्जाम गलत है|
बिना किसी इंटीमेशन के नेहा ने show छोड़ दिया था |12 साल जहां पर उन्होंने काम किया, जिस जगह से उनको ख्याति प्राप्त हुई, अपना कैरियर बनाया और पैसा कमाया उन्होंने उस जगह से बिना किसी को बताए हैं अपना रिश्ता खत्म कर दिया|
प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बताया गया कि वह लगातार कोशिश कर रहे थे नेहा मेहता के टच में आने के लिए| उनको फोन किया जा रहा था और उनसे रिक्वेस्ट की जा रही थी कि आकर अपना फाइनल सेटलमेंट करने लेकिन वह इस बात पर अड़ी रही थी की वह एग्जिट डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं करेंगी|
कंपनी लॉ के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि जब तक वह डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं करके फॉर्मेलिटीज पूरी करती हैं तब तक उनका फाइनल सेटलमेंट नहीं किया जा सकता और यही वजह है कि उनसे लगातार फोन पर कांटेक्ट करने के बावजूद उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दीया|
उनका कहना है कि अच्छा होता कि अगर वह हमारे ईमेल का जवाब देती और झूठे इल्जाम लगाकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन को बदनाम ना करती क्योंकि यह प्रोडक्शन हाउस अपने सभी आर्टिस आर्टिस्ट को अपनी फैमिली की तरफ treat करता है|
जब नेहा से इस टॉपिक पर कांटेक्ट किया गया तो उन्होंने नो कमेंट और गॉड ब्लेस एवरीवन कहकर अपनी बात खत्म कर दी|