Skip to content

रणबीर कपूर फिल्म brahmastra का प्रमोशन शुरू

रणबीर कपूर फिल्म brahmastra का प्रमोशन शुरू फूलों से किया गया स्वागत

रणबीर कपूर फिल्म brahmastra का प्रमोशन शुरू फूलों से किया गया स्वागत विशाखापट्टनम में

फिल्म brahmastra की शूटिंग रणबीर कपूर की शादी से ठीक 15 दिन पहले पूरी हुई थी बनारस में वाराणसी में और इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही रणबीर और आलिया ने डिसाइड किया था कि वह लोग शादी कर ले क्योंकि फिल्म के कंप्लीट होने के बाद और दूसरे प्रोजेक्ट्स को शुरू होने में 1 महीने का वक्त था उस लिहाज से दोनों ने इस 1 महीने के गैप को शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया क्योंकि वह जानते थे कि इसके बाद और फिर दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे और शादी के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाएगा दिसंबर से पहले|

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र जिसको डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी ने अब इसका प्रमोशन जोर शोर से शुरू कर दिया है | दोनों फिल्मको प्रमोट करने के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे जहां पर उनके साथ मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली भी थे जिन्होंने आर आर आर फिल्म को डायरेक्ट किया है|

एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर का जोर शोर से स्वागत किया गया फूलों की बरसात कर दी गई| रणबीर कपूर ऑफ व्हाइट कुर्ता चूड़ीदार में नजर आ रहे थे |

 

इसके बाद विशाखापट्टनम में खुली कार में रणबीर कपूर जनता के बीच नजर आए जहां पर दिलदार जनता ने नए तरीके से उनका स्वागत किया बहुत बड़ा सा फूलों का हार बनाकर जिसे क्रेन से उठाया गया और रणबीर कपूर को पहनाया गया|

प्रमोशन में आलिया भट्ट नजर नहीं आई

विशाखापट्टनम में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट नजर नहीं आई उसकी वजह है कि वह अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं जिसकी वजह से उन्हें वक्त नहीं मिल सका कि वह फिल्म ब्रह्मास्त्र की टीम को विशाखापट्टनम में ज्वाइन कर सकें| फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं लेकिन फिल्म ब्रह्मास्त्र को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के एंगल से प्रमोट किया जा रहा है|

एसएस राजामौली भी फिल्म को प्रमोट करने में मदद कर रहे हैं| जब से पैन इंडिया की बात शुरू हुई है तभी से देखा जा रहा है कि साउथ की फिल्म को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड के सितारे आगे आए हैं| आर आर आर के प्रमोशन पर आमिर खान नजर आए थे जिनका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं था| उसी तरह से एसएस राजामौली जिन्हें साउथ में लोग पूजते हैं |वह भी साउथ में ब्रह्मास्त्र को प्रमोट कर रहे हैं क्योंकि फिल्म ब्रह्मास्त्र कई भाषा में रिलीज की जा रही है|