जेल में घुटनों के बल किया था प्रपोज मॉडल एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए सब कुछ चौंकाने वाला था
जेल में घुटनों के बल किया था प्रपोज मॉडल एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए सब कुछ चौंकाने वाला था|चाहत खन्ना का नाम और ज्यादा सुर्खियों में आ गया जब से उनका नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में सामने आया उनसे भी पूछताछ की गई सुकेश चंद्रशेखर केस में|
चाहत खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की कैसे उनकी मुलाकात हुई थी महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जेल के अंदर |सब कुछ फिल्मी था जिस तरह से chahat khanna ने अपना किस्सा बयान किया सुकेश चंद्रशेखरसे पहली मुलाकात का |अपने एक इंटरव्यू के दौरान चाहत खन्ना ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि वह सुकेश चंद्रशेखर के टच में कैसे आई|
उन्होंने बताया कि बात 2018 की है उन्हें दिल्ली में एक स्कूल में चीफ गेस्ट के तौर पर इनविटेशन मिला |जिसके लिए वह तैयार हो गई उन्होंने यह नहीं बताया कि चीफ गेस्टबनने के लिए उनको कितना रुपया दिया जाना था| आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली जाने लिए मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट ली और मुंबई एयरपोर्ट पर ही उन्हें एंजेल खान नाम की लड़की मिली उसने बताया कि वह उन्हें दिल्ली तक ले चलेगी इवेंट पर|
दिल्ली पहुंचकर chahat khanna और एंजेल खान एक गाड़ी में बैठते हैं और रवाना होते हैं
लेकिन बीच में ही एंजेल खान गाड़ी चेंज करने के लिए कहती है और दूसरी गाड़ी में वह दोनों बैठ जाते हैं| एंजेल खान चाहत को बताती है की यह गाड़ी सीधे उन्हें स्कूल तक ले जाएगी लेकिन चाहत खन्ना को मामला उस वक्त संदिग्ध लगा जब उनकी कार तिहाड़ जेल के सामने रुकी| chahat ने पूछा कि यहां car क्यों रुकी है| तिहाड़ जेल क्यों लाया गया है|
इस पर एंजेल खान ने उन्हें बताया कि तिहाड़ जेल के अंदर से ही स्कूल का रास्ता है |जब तक कुछ सुनती समझती तब तक चाहत बताती हैं कि वह तिहाड़ जेल के अंदर पहुंच चुकी थी और जब वह अंदर पहुंची तो उन्हें रूम में ले जाएगा जाया गया जहां पर शख्स पहले से मौजूद था| खुशबू से सराबोर था |उस कमरे में आराम की हर चीज मौजूद थी |पोर्टेबल एसी महंगी महंगी घड़ियां महंगे पर्स शानदार सोफा कमरे में पर्दे पढ़े हुए उस शक्स ने अपने को शंकर रेडी कहकर मिलाया और एंजेल खान ने बताया कि साउथ में इनके टीवी चैनल है और ईवीएम टैंपरिंग के मामले में जेल हुई है|
जेल में महा ठग सुकेश चंद्रशेखर था वह शख्स
चाहत खन्ना कुछ समझती उससे पहले ही चंद्रशेखर अपने एक घुटने पर आकर उन्हें प्रपोज करता है और कहता कि उनसे शादी करना चाहता है |चाहत खन्ना बताती हैं कि वह बहुत घबरा गई उनकी आंखों से आंसू शुरू हो गए उन्होंने बताया कि वह शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं |चाहत अब उस जेल से जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहती थी लेकिन सुकेश चंद्रशेखर लगातार उनसे कहता रहा कि वह हमको बहुत चाहता है| उनका बहुत बड़ा फैन है |उसने उनके टीवी शोस फिल्म देखी हुई है और वह उनसे शादी करना चाहता है|
जेल के अंदर कोई पुलिस वाला चाहत को नजर नहीं आ रहा था वह बस वहां से निकलना चाहती थी| उनको यह डर सता रहा था कि अगर उनको यहां बंद कर दिया गया तो वह इस बात को प्रूफ करने में दसियों साल लगा देंगी की वह कोई मुजरिम नहीं है |
एंजेल खान जिसका बाद में खुलासा हुआ है कि वह कोई और नहीं बल्कि सुकेश चंद्रशेखर की ऐडी पिंकी है| जो बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को जाल में फंसा कर सुकेश चंद्रशेखर से मिलाने का काम करती थी |जब chahat khanna बाहर निकलने लगी तो पिंकी ने उनसे कहा कि अपना मुंह नीचे कर लें क्योंकि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसमें सब कैद हो रहा है|
ब्लैकमेल किया गया चाहत खन्ना को
आगे चाहत खन्ना ने बताया कि उनके पास ब्लैकमेल करने के लिए फोन आने लगे की 10 lakh दे दे वरना उनका सीसीटीवी फुटेज सुकेश चंद्रशेखर से मिलने का न्यूज़ चैनल में बांट देंगे| चाहत खन्ना बताती है की कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें |वह पुलिस के पास नहीं गई बल्कि ब्लैकमेलर का शिकार हुई|
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से कई बार इंटरनेशनल नंबर से चाहत खन्ना को फोन किया| जिसको सुनने के बाद chahat khanna उससे बात नहीं करती थी बल्कि फोन काट देती थी| अपने इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने अपने बचाव में यह सब बातें कहीं| फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर से मिलने जाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में जैकलीन फर्नांडिस accused के तौर पर है और जैकलिन की मुश्किले कहीं से कम नहीं हो रही|