Skip to content

Pushpa 2 Allu Arjun reaction after stampede

Allu Arjun reaction

Pushpa 2 Allu Arjun reaction after stampede|Telangana Assembly  में मामला गर्मया, बड़ी बहस हुई अल्लू अर्जुन के बिहेवियर को लेकर जो उन्होंने Pushpa 2 के स्पेशल स्क्रीन के दौरान दिखाइ|

फिल्म पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान जो stampede हुई थी| जिसमें फिल्म देखने आई एक महिला की डेथ हो गई थी और उसका बच्चा आज भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है अस्पताल में\

जब stampede हुई उस वक्त Allu arjun Pushpa 2 की स्पेशल स्क्रीन पर मौजूद थे और उन तक यह बात पहुंची हुई की stampede हो गई है और एक कैजुअल्टी भी हो चुकी है| उस वक्त अल्लू अर्जुन ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्होंने इतना तूल पकड़ की मामला तेलंगाना असेंबली तक पहुंच गया और वहां के Chief Minister Revanth Reddy ने इस मामले पर अल्लू अर्जुन को आड़े हाथों लिया|

Allu Arjun reaction
Allu Arjun reaction after stampede

अल्लू अर्जुन ने क्या कहा जिस पर हंगामा शुरू हो गया है ”Pushpa 2 Allu Arjun reaction after stampede”

Telangana Assembly में वहां के चीफ मिनिस्टर रेवंथ रेड्डी ने कहा कि कोई भला ऐसा कैसे कह सकता है जो अल्लू अर्जुन ने कहा |फिल्म पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जब हादसा हुआ और वह हादसा जब अल्लू अर्जुन को पता चल वहां पर रहते हुए|

तो उनके मुंह से निकला ”Now the movie will be a hit’‘ इन शब्दों को लेकर तेलंगाना असेंबली में खूब हंगामा मचा है|

आपको बताते चलें की जो परिवार वहां पर पहुंचा था और उसके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ है| उस परिवार के मुखिया जो है उसकी महीने की तनख्वाह ₹30000 है| वह अपने बेटे की जिद पर ₹3000 का टिकट लेकर फिल्म देखने पहुंचा था |यानी कि उसने ₹12000 सिर्फ अल्लू अर्जुन की फिल्म पर लगा दिए|

उस परिवार के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया लेकिन अल्लू अर्जुन वहां पर फैंस को हाथ हिलाते रहे, चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ |यह पता होने के बावजूद भी कि यहां पर इतना बड़ा हादसा हो चुका है|

CM Revanth Reddy
CM Revanth Reddy on Allu arjun

तेलंगाना चीफ मिनिस्टर रेवंथ रेड्डी ने इस पर भी सवाल उठाया कि आखिर साउथ की फिल्म इंडस्ट्री अल्लू अर्जुन के घर क्यों उमड़ रही थी आखिर कोई उस बच्चों को देखने क्यों नहीं पहुंचा अस्पताल|या उसके परिवार के पास क्यों नहीं पहुंचा सहानुभूति जताने के लिए|

चीफ मिनिस्टर रेवंथ रेड्डी ने अनाउंस कर दिया है कि जब तक वह चीफ मिनिस्टर रहेंगे तब तक अब तेलंगाना में कोई भी इस तरह की स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं रखी जाएगी|तेलंगाना गवर्नमेंट ने उस परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है और साथ ही उस बच्चों की पूरी देखरेख का भी जिम्मा उठाया है|

For more news please CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *