Pushpa 2 box office collection बॉलीवुड की नींदे उड़ी| जिस तरह से पूरी दुनिया में पुष्पा 2 का डंका बज रहा है और उसकी कमाई को देखकर बॉलीवुड की नींदे उड़ चुकी है| बड़े-बड़े दावे Pushpa 2 के सामने पिद्दी नजर आने लगे हैं|
पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर Allu arjun और Rashmika mandana की Film Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और यह फिल्म पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज की गई| प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पा 2 पूरी दुनिया में 12000 स्क्रीन में रिलीज की गई|
जो अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी हिंदुस्तान की ठीक वैसे ही इस फिल्म ने रिजल्ट दिया है| दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया पुष्पा 2 पर |सिर्फ साउथ के लोग नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट के लोगों ने भी पुष्पा 2 को सर आंखों पर बिठाया|
बॉलीवुड जो की हमेशा ही अपनी फिल्मों को over hype देता है और असलियत में वह सुतली बम निकलते हैं बॉक्स ऑफिस पर| उन सब की नींद उड़ चुकी है पुष्पा 2 की ख्याति को देखकर|
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का स्वैग जो नजर आया उसने तो बॉलीवुड के भी तमाम actors के स्वैग को बहुत पीछे छोड़ दिया है| जब से Pan India का चलन शुरू हुआ तभी से बॉलीवुड के actors कांटों पर चलने लगे हैं |
क्योंकि pan india के चलन के बाद साउथ के एक्टर्स की पूरी तरह से एंट्री बॉलीवुड में हो चुकी है और उनके रुतबे को देखते हुए bollywood के अच्छे-अच्छे एक्टर्स पानी भरने लगे हैं|

सभी जानते हैं कि पिछले काफी लंबे अरसे से बॉलीवुड की किसी भी फिल्म ने पुष्पा 2 की कमाई के बराबर कमाई नहीं की है|”Pushpa 2 box office collection”
पुष्पा 2 की कमाई अभी जारी है और फिल्म जानकारों की माने तो पुष्पा 2 जल्द ही हजार करोड़ क्रॉस करेगी दुनिया भर के कलेक्शन को मिलकर|
बॉलीवुड में यह खलबली मची हुई है कि आखिर पुष्पा 2 को इतनी बड़ी ओपनिंग कैसे लगी आखिर ऐसा क्या था जो बॉलीवुड की फिल्मों में या उसके प्रमोशन में नहीं होता| जब की देखा जाए तो अल्लू अर्जुन से कहीं ज्यादा कद बॉलीवुड के बहुत सारे एक्टर्स रखते हैं लेकिन पुष्पा 2 की कमाई ने और उसकी पापुलैरिटी ने सबके कद को छोटा कर दिया है|
जिस तरह से पिछले कुछ सालों से साउथ के एक्टर्स पॉपुलर हो रहे हैं सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी, bollywood में भी या अप यूं भी कहें की पूरी दुनिया में तो गलत नहीं होगा और उनकी पापुलैरिटी को देखते हुए बॉलीवुड के सितारों में एक इनसिक्योरिटी सी पैदा हो गई है|
क्योंकि अभी तक उनका सिर्फ बॉलीवुड में ही राज चलता था हिंदुस्तान में भी और बाहर के देशों में भी| लेकिन pan india के चलन के बाद अब सब कुछ खत्म हो गया है| अब बॉलीवुड के सितारों के ऊपर साउथ के सितारे चमकने लगे हैं और यह बहुत बड़ा अलार्म है बॉलीवुड के ऊन सितारों के लिए जो मोटी-मोटी फीस प्रोड्यूसर से मांगते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगती|
वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों में बजट तो बड़ा होता है लेकिन काफी हद तक की गारंटी होती है कि जितना बजट लगा है वह सब वापस आ जाएगा मुनाफे के साथ लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों का हाल देखते हुए ऐसा लगता है कि एक बहुत बड़ा दाव खेला जाता है जिसमें hit का रेशियो तो 10% ही होता है बाकी सब तो रिस्क होता है|
For more news please CLICK here
Pingback: Director Ali Abbas Zafar - Director Ali Abbas Zafar पर FIR दर्ज
Comments are closed.