बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने उनकी जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक पर तोड़ी चुप्पी.
बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने उनकी जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक पर आखिर तोड़ी चुप्पी बताया अभी कोई बायोपिक नहीं बन रही उनकी जिंदगी पर.काफी वक्त से चर्चा चल रही थी कि पीवी सिंधु के की जिंदगी पर माय पिक बायोपिक बनने वाली है जिसके राइट्स दीपिका पादुकोण ने ले लिए हैं और खुद दीपिका फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और उसमें पीवी सिंधु का किरदार भी खुद ही निभाएंगे दीपिका के नाम पर कहीं यह बात सच नजर आ रही थी क्योंकि दीपिका पादुकोण प्रड्यूसर भी हैं एक्टर भी है औरऔर अपने पिता प्रकाश पादुकोण जोकि बैडमिंटन में नेशनल चैंपियन थे उन्हीं की तरह एक अच्छी बैडमिंटन प्लेयर भी हैं.
लेकिन पीवी सिंधु ने इन सब बातों पर विराम लगा दिया उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसी कोई भी डील साइन नहीं की है ना सिर्फ दीपिका पादुकोण के साथ बल्कि किसी और के साथ भी ऐसी कोई बात नहीं चल रही और अभी तक उन्होंने अपनी बायोपिक के बारे में नहीं सोचा है.
काफी वक्त से एक और बात चर्चा में थी की पीवी सिंधु जल्द की शादी करने वाली हैं लेकिन इस बात पर भी उन्होंने विराम लगा दिया कि अभी इस वक्त वह सिर्फ बैडमिंटन पर ही सारा ध्यान केंद्रित किए हुए हैं.
साइना नेहवाल की जिंदगी पर बन चुकी है फिल्म
पीवी सिंधु भले ही अभी अपनी बायोपिक के लिए तैयार ना हो लेकिन वहीं दूसरी तरफ बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल की जिंदगी पर फिल्म बन चुकी है. जिसमें परिणीति चोपड़ा ने साइना नेहवाल का किरदार निभाया था .साइना की जिंदगी को बड़े पर्दे पर जिया था परिणीति चोपड़ा ने.. जिसको काफी पसंद भी किया गया था..
लोगों को बड़े पर्दे पर साइना नेहवाल की जिंदगी को देखने के बाद पता चला कि कितना मुश्किल होता है स्त्री के लिए इतनी ऊंचाइयों को छूना.. कितना सैक्रिफाइस करना पड़ता है जिंदगी में कुछ बड़ा पाने के लिए.. दोस्त, यार, रिश्तेदार सभी कुछ त्यागना पड़ता है मेहनत करने के लिए.. ऐसे ही कुछ पीवी सिंधु के साथ भी है, उन्होंने भी अपनी जिंदगी में काफी सैक्रिफाइस किया है.. उन्होंने भी अपने दोस्त, यार ,घूमना, फिरना सब कुछ त्यागा था और सारा ध्यान अपनी प्रैक्टिस पर लगाया था और आज पीवी सिंधु अपने उस सैक्रिफाइस को देखकर बहुत खुश होती हैं..