पीवी सिंधु biography में दीपिका पादुकोण को देखना चाहती है अपने किरदार में
पीवी सिंधु biography में दीपिका पादुकोण को देखना चाहती हैं अपने किरदार में बड़े पर्दे पर यह है उनकी ख्वाहिश|
पूरी दुनिया में पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है शायद ही कोई ऐसा कोई खिताब बचा हो जो पीवी सिंधु ने अपने नाम ना किया हो|
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए काफी बिजी है आजकल पीवी सिंधु पूरी तैयारी कर रही हैं कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छे प्रदर्शन के लिए|पीवी सिंधु चाहती हैं अपनी जिंदगी पर फिल्म बने
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी जिंदगी पर फिल्म बने जिससे पूरी दुनिया उसकी जिंदगी के बारे में जान सकें और आने वाले वक्त में दूसरों के लिए एक इंस्पिरेशन हो| ऐसी ख्वाहिश रखती है पीवी सिंधु भी वह भी चाहती है कि उनके ऊपर फिल्म बने जिसमें उनकी जिंदगी की कहानी बयान हो| जो सक्सेस उनको मिली है उसके पीछे उनकी कितनी मेहनत, कितने सैक्रिफाइस हैं यह सब उस फिल्म में दिखाया जाए| उनका मानना है जो उनकी सक्सेस लोगों को नजर आती है वह कोई 2 महीने की मेहनत का नतीजा नहीं है बल्कि एक उम्र लगी है इस सक्सेस को पाने में
दीपिका पादुकोण को वह अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहती हैं बड़े पर्दे पर
उनका मानना है कि अगर उनकी बायोपिक बने हैं तो उसमें दीपिका पादुकोण ही ऐसी एक्ट्रेस है जो उनके किरदार के साथ जस्टिस कर सकती हैं क्योंकि रियल लाइफ में दीपिका पादुकोण खुद भी एक बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर है और फिर वह लीजेंडरी बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण सर की बेटी है, बैडमिंटन उनको विरासत में मिला है|
पीवी सिंधु का मानना है कि दीपिका पादुकोण से अच्छी कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं है जो उनकी जिंदगी को बड़े पर्दे पर जी सके| पीवी सिंधु हाइट में लंबी है और दीपिका पादुकोण की हाइट भी लंबी है| उसके अलावा और भी similarities हैं जिसको पीवी सिंधु मानती हैं कि दीपिका पादुकोण से मिलती जुलती है जिसकी वजह से सिर्फ दीपिका ही है जो उनके किरदार को सही तरीके से जी सकती हैं अगर उनके बायोपिक बनती है तो|
दीपिका पादुकोण ने अभी तक तो दो ऐसे करैक्टर निभाए हैं जो रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थे इसमें एक किरदार पद्मावत का जोकि रानी पद्मावती से इंस्पायर्ड था और दूसरा जो उन्होंने एसिड विक्टिम का किरदार निभाया था फिल्म छपाक में|
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिंदगी पर पहले ही फिल्म बन चुकी है
परिणीति चोपड़ा ने साइना नेहवाल की जिंदगी को बड़े पर्दे पर जिया था जब साइना कि जिंदगी के ऊपर फिल्म बनी थी यह फिल्म साइना नेहवाल की जर्नी को दर्शाती थी और इस रोल के लिए परिणीति चोपड़ा को लिया गया था जो कि काफी हद तक सही कास्टिंग कही जा सकती है क्योंकि परिणीति चोपड़ा ने अपने को जिस तरह से रोल में ढाला था वह कहीं ना कहीं साइना नेहवाल से बहुत ज्यादा मिलता-जुलता था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर साइना नेहवाल की जिंदगी पर बनी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी|
आमतौर पर देखा गया है कि sports पर बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेसफुल रहती है और दर्शकों को बायोपिक देखना काफी अच्छा लगता है अब पीवी सिंधु ने अपनी इच्छा जताई है और अगर कल को दीपिका पादुकोण के साथ कोई पीवी सिंधु की बायोग्राफी बनाना शुरू करता है तो यकीनन दर्शक उसका इंतजार करेंगे क्योंकि पीवी सिंधु आज की तारीख में देश की धड़कन है