सलमान खान की एक्टिंग पर उठाए थे सवाल सलीम खान ने.
सलमान खान की एक्टिंग पर उनके पिता सलीम खान ने उठाए थे सवाल, कहा था Salman को एक्टिंग सिखाओ.
सलीम खान ने actor मुस्ताक खान से कहा था कि सलमान को एक्टिंग सिखाओ. बात उन दिनों की है जब actor मुस्ताक खान जोकि बहुत सारी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं, फिल्म वेलकम में हैंडीकैप का रोल किया था. जो लोगों को बहुत पसंद आया था और सलमान की फिल्म वांटेड में छोटा सा किरदार था इंस्पेक्टर का जो चोर का पीछा करता है.
इस तरह के छोटे-छोटे रोल से उन्होंने अपनी पहचान बना रखी है. वह बताते हैं कि जब वह फिल्मों में नहीं बल्कि थिएटर क्या करते थे उस समय उनका सलमान खान के घर पर बहुत आना जाना था. सलीम खान से काफी अच्छे संबंध थे उनके. उस वक्त तक सलमान स्टार नहीं बने थे. तब एक दिन सलीम खान ने मुस्ताक खान से कहा था Salman को भी अपने साथ theatre ले जाया करो और इसको भी एक्टिंग सिखाओ.
मुस्ताक खान बताते हैं कि उन्हें आज भी याद है कि सलीम खान ने सलमान खान के लिए कहा था कि इसको अपने साथ ले जाओ और इसको भी एक्टिंग सिखाओ.वह कहते हैं कि किसे पता था की जिसको एक्टिंग सिखाने के बारे में कहा जा रहा है वह एक दिन सुपरस्टार बनकर दुनिया के सामने आएगा.
”मैंने प्यार किया” फिल्म के बाद भी काम नहीं था
सलमान खान के पास ”मैंने प्यार किया” जैसी सुपरहिट फिल्म करने के बाद भी काम नहीं था. सलमान खुद बताते हैं कि ”मैंने प्यार किया” हिट होने के बावजूद उनके पास तकरीबन 8 महीने तक कोई फिल्म का ऑफर नहीं आया था. एक फिल्म इस बीच.उनको ऑफर हुई थी जिसमें तीन हीरो थे और उसमें उनका किरदार बहुत दमदार नहीं था. इतनी बड़ी हिट फिल्म देने के बाद सलमान सोलो हीरो फिल्म का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनको सोलो हीरो के तौर पर फिल्में ऑफर नहीं हो रही थी.
सलमान अपने को काफी लकी मानते हैं कि उनकी पहली फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपने वक्त के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. सलमान का मानना है कि अगर उनकी पहली फिल्म बतौर हीरो ”मैंने प्यार किया” अगर हिट ना होती तो शायद उनका कैरियर इतना सक्सेसफुल ना होता या तो फिर उनको बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता अपने को establish करने के लिए.