Rahul Gandhi Bharat jodo न्याय यात्रा
Rahul Gandhi Bharat jodo न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर में शुरू हुई और यह 20 मार्च तक चलेगी और यह 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी/ राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जोर पूरे देश में देखने मिल रहा है लेकिन ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पोस्टर फाड़ते हुए दिखाया जा रहा है कुछ युवकों को/
वीडियो जो सामने आया है वह असम के लखीमपुर का बताया जा रहा है जहां पर उस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का वक्त है और दो से तीन गाड़ियां चल रही है जिसमें वह लोग मौजूद हैं/ जो खास तौर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पोस्टर्स को फाड़ने के लिए आए हुए हैं और वह लोग इस रात के मौके में जो सड़क के किनारे hoardings लगे हुए हैं राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उन्हें pole पर से उतार कर अपने डंडे से उसे फाड़ रहे हैं/
कौन है यह शरारती तत्व जो इस तरह से सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं
आमतौर पर कभी भी किसी भी नेता के लिए इस तरह से कोई भी हरकत सामने नजर नहीं आती क्योंकि पोस्टर्स को फाड़ना कोई हल नहीं है क्योंकि यह तो बस एक छोटा सा माध्यम है पब्लिसिटी का या मैसेज पहुंचने का जनता तक/ आज की डेट में हर चीज डिजिटल हो चुकी है ऐसे में राहुल गांधी या कोई भी नेता कहीं भी जाता है तो डिजिटल के माध्यम से उसके आने और जाने की खबरें आम जनता तक पहुंच जाती हैं/
फिर राहुल गांधी के पोस्टर्स को इस तरह से फाड़ने का क्या मतलब बनता है क्योंकि सिटी के अंदर सिर्फ एक जगह पर ही राहुल गांधी के पोस्टर्स नहीं लगे थे बल्कि बहुत तादाद में राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पोस्टर्स लगे हुए हैं/
ऐसे में जो युवक नजर आ रहे हैं वीडियो में उनकी मंशा ही लग रही है कि वह प्रण करके निकले हैं कि वह आज जितने ज्यादा से ज्यादा हो सकेंगे राहुल गांधी के पोस्टर्स फाड़ेंगे क्योंकि कोई एक शख्स नहीं है बल्कि कई गाड़ियों में इस तरह के शख्स बैठे हुए नजर आ रहे हैं जो यह तय करके निकले थे कि आज राहुल गांधी के समर्थन में लगाए गए पोस्टर्स को वह तहस-नहस करेंगे/
खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था कि यह शरारती तत्व कौन है जो राहुल गांधी के पोस्टर्स फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में/
Прокат инструмента в Красноярске с доставкой
аренда инструмента в красноярске [url=https://prokat888.ru/#аренда-инструмента-в-красноярске]https://prokat888.ru/[/url].
Comments are closed.