Skip to content

राहुल गांधी की चेतावनी कहां होगी कार्रवाई

Whatsapp Image 2024 03 29 At 8.58.11 Pm

राहुल गांधी की चेतावनी कहां होगी कार्रवाई

राहुल गांधी की चेतावनी कहां होगी कार्रवाई बस वक्त बदलने दे / कड़े तेवर के साथ नजर आए राहुल गांधी उन्होंने साफ कर दिया कि जिस दिन वक्त बदलेगा तो ऐसी कार्रवाई होगी कि याद रखा जाएगा /

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी काफी कड़े तेवर के साथ नजर आए उन्होंने ED और CBI दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी चेतावनी दी उन्होंने कहा कि CBI और ED ने अगर अपना काम सही से किया होता तो जो कुछ हो रहा है और जो कुछ अभी तक हुआ है वह सब नहीं होता/

राहुल गांधी के कहने के मुताबिक उनका इशारा था कि जिस तरह से ED और सीबीआई दूसरी पार्टी के नेताओं पर शिकंजा कस रही है उसकी वजह से देश में एक अलग माहौल बना हुआ है हर कोई डरा और सहमा हुआ है/

कड़ी चेतावनी देते हुए राहुल गांधी ने कहा जब सरकार बदलेगी तब जिन लोगों ने लोकतंत्र का चीरहरण किया है उन पर कार्रवाई जरूर होगी और वह कार्रवाई आम कार्रवाई नहीं बल्कि ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी यह सब करने की और यह बातें राहुल गांधी ने पूरी गारंटी के साथ की हैं उन्होंने इस बात की गारंटी ली है कि जो उन्होंने कहा है वह करके दिखाएंगे/

बीजेपी का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और जब यह बदलाव आएगा तो फिर ऐसी कार्रवाई होगी सरकारी एजेंसियों पर जिसके बाद फिर कोई भी सरकारी एजेंसी अपने पावर का गलत इस्तेमाल नहीं करेगी/

अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में उतरे राहुल गांधी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की हिरासत में है/ जिसको लेकर पूरे हिंदुस्तान में बहुत सारे प्रोटेस्ट देखने मिल रहे हैं और इसी संदर्भ में दिल्ली में 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की रैली होगी और यह रैली कोई आम रैली नहीं बल्कि बहुत बड़ी रैली होगी/

इसमें बड़े-बड़े नाम शामिल है इंडिया गठबंधन के जिसमें राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव ,शरद पवार, चंपई सोरेन के अलावा डीएमके ,एनसी, टीएमसी और लेफ्ट दोनों के नेता भी शामिल होंगे/ इस इंडिया गठबंधन की रैली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होगी/