Skip to content

Raj Kundra property seized

Whatsapp Image 2024 04 18 At 2.16.34 Pm

Raj Kundra property seized

Whatsapp Image 2024 04 18 At 2.16.34 Pm

Raj Kundra property seized ED  का बड़ा एक्शन राज कुंद्रा पर /चल अचल संपत्ति जप्त की गई राज कुंद्रा की PMLA, 2002 के तहत राज कुंद्रा की संपत्ति ED ने कुर्की कर ली है/यह बड़ा झटका लगा है राज कुंद्रा को जिनका ऑफीशियली नाम Ripu Sudan Kundra है/

बताया जा रहा है कि ED ने जो प्रॉपर्टीज जप्त की है उसमें मुंबई स्थिति फ्लैट को भी शामिल किया है जो कि शिल्पा शेट्टी के नाम पर है/ इसके अलावा पुणे में राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी और उनके शेयर्स को भी जप्त कर लिया है ED ने/

बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के पास Rs. 97.79 Crore कीसंपत्ति है चल अचल इसमें सब शामिल है और यह सब प्रॉपर्टी ED ने जप्त कर ली है/

सड़क पर आ गए हैं राज कुंद्रा

Whatsapp Image 2024 04 18 At 2.42.23 Pm

जाहिर सी बात है कोई भी होगा वह सड़क पर आ जाएगा अगर उसकी प्रॉपर्टी जप्त कर ली जाए/ वह भी एक दो नहीं बल्कि सारी प्रॉपर्टी अगर जप्त हो जाएगी तो कोई भी होगा तो वह कहीं का नहीं रहेगा/इसमें खास बात यह है कि राज कुंद्रा कि उस संपत्ति को भी ED ने जप्त कर लिया है जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है/ यानी की जुहू का वह फ्लैट जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर रजिस्टर्ड है उसको भी ED ने कुर्की कर लिया है/

राज कुंद्रा के खराब दिनों की गिनती तब शुरू हो गई थी जब उनका नाम पोर्न फिल्म बनाने में आया था /जिसके लिए raj kundra को गिरफ्तार किया गया था/जिस पर बताया गया था कि वह पोर्न फिल्म बनाया करते थे अपने एक ऑनलाइन  अप के लिए और इसके लिए वह महिलाओं का शोषण किया करते थे/इसी केस को लेकर raj kundra जेल गए थे और फिलहाल उस कैस में राज कुंद्रा bail पर बाहर हैं/

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर काफी alligation लगाए थे /शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा को बताया था कि किस तरह से raj kundra ने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश की थी/शर्लिन चोपड़ा ने भी राज कुंद्रा के खिलाफ कंप्लेंटकी थी पुलिस में/

अब राज कुंद्रा के लिए बहुत बड़ी मुश्किल की घड़ी सामने खड़ी हो गई है क्योंकि उनकी अब चल अचल संपत्ति जप्त हो चुकी है ED के जरिए/अब ऐसे में उनके पास रहने और खर्च चलाने के लिए उनकी बीवी यानी की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का ही सहारा बचा है/