Raj Kundra property seized
Raj Kundra property seized ED का बड़ा एक्शन राज कुंद्रा पर /चल अचल संपत्ति जप्त की गई राज कुंद्रा की PMLA, 2002 के तहत राज कुंद्रा की संपत्ति ED ने कुर्की कर ली है/यह बड़ा झटका लगा है राज कुंद्रा को जिनका ऑफीशियली नाम Ripu Sudan Kundra है/
बताया जा रहा है कि ED ने जो प्रॉपर्टीज जप्त की है उसमें मुंबई स्थिति फ्लैट को भी शामिल किया है जो कि शिल्पा शेट्टी के नाम पर है/ इसके अलावा पुणे में राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी और उनके शेयर्स को भी जप्त कर लिया है ED ने/
बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के पास Rs. 97.79 Crore कीसंपत्ति है चल अचल इसमें सब शामिल है और यह सब प्रॉपर्टी ED ने जप्त कर ली है/
सड़क पर आ गए हैं राज कुंद्रा
जाहिर सी बात है कोई भी होगा वह सड़क पर आ जाएगा अगर उसकी प्रॉपर्टी जप्त कर ली जाए/ वह भी एक दो नहीं बल्कि सारी प्रॉपर्टी अगर जप्त हो जाएगी तो कोई भी होगा तो वह कहीं का नहीं रहेगा/इसमें खास बात यह है कि राज कुंद्रा कि उस संपत्ति को भी ED ने जप्त कर लिया है जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है/ यानी की जुहू का वह फ्लैट जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर रजिस्टर्ड है उसको भी ED ने कुर्की कर लिया है/
राज कुंद्रा के खराब दिनों की गिनती तब शुरू हो गई थी जब उनका नाम पोर्न फिल्म बनाने में आया था /जिसके लिए raj kundra को गिरफ्तार किया गया था/जिस पर बताया गया था कि वह पोर्न फिल्म बनाया करते थे अपने एक ऑनलाइन अप के लिए और इसके लिए वह महिलाओं का शोषण किया करते थे/इसी केस को लेकर raj kundra जेल गए थे और फिलहाल उस कैस में राज कुंद्रा bail पर बाहर हैं/
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर काफी alligation लगाए थे /शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा को बताया था कि किस तरह से raj kundra ने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश की थी/शर्लिन चोपड़ा ने भी राज कुंद्रा के खिलाफ कंप्लेंटकी थी पुलिस में/
अब राज कुंद्रा के लिए बहुत बड़ी मुश्किल की घड़ी सामने खड़ी हो गई है क्योंकि उनकी अब चल अचल संपत्ति जप्त हो चुकी है ED के जरिए/अब ऐसे में उनके पास रहने और खर्च चलाने के लिए उनकी बीवी यानी की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का ही सहारा बचा है/