Skip to content

Raj Kundra Shilpa Shetty separated

Raj Kundra Shilpa Shetty separated यह बात तेजी से फैल रही है

Raj Kundra Shilpa Shetty separated यह बात तेजी से फैल रही है और इसको फैलाने के पीछे खुद राज कुंद्रा का हाथ है जब उन्होंने लेट नाइट  ट्वीट किया we are seperated  और साथ में उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें टाइम दिया जाए/स्पेस दिया जाए उनको/

लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का भी जिक्र नहीं किया/ कोई नाम मेंशन नहीं किया लेकिन ट्वीट में उन्होंने एक ब्रोकन हार्ट बनाया इसके बाद से हवा तेजी से गर्म हो गई की क्या राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी अलग हो गए/

एक चीप पब्लिसिटी स्टंट माना जा रहा है राज कुंद्रा का जो उन्होंने इस तरह का ट्वीट किया है/  जबकि देखा जाए तो अगले महीने राज कुंद्रा की फिल्म आने वाली है UT 69 उसमें राज कुंद्रा ने खुद काम किया है/यह फिल्म उन्हीं की जिंदगी पर आधारित है कि कैसे उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मची/ जेल गए वहां पर उनके दिन कैसे गुजरे यह सब तमाम बातें मौजूद है फिल्म में /

फूट-फूट कर रोए थे Raj Kundra

पिछले दिनों राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ जहां पर राज कुंद्रा हमेशा की तरह अपना चेहरा छुपा कर पहुंचे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना मास्क उतारा और तकरीबन 2 साल के बाद राज कुंद्रा का चेहरा देखा गया/UT 69 फिल्म के लॉन्च पर राज कुंद्रा फूट फूट कर रोए थे यह कहते हुए की मेरी कंट्रोवर्सी से मेरे बीवी बच्चों को दूर रखा जाए उन्होंने मीडिया से इल्तिजा की थी/

अभी इस बात को बहुत दिन नहीं गुजरे हैं और अचानक से ट्वीट कर दिया अपने सेपरेशन का / इसे cheap पब्लिसिटी स्टंट भी बताया जा रहा है जो की उन्होंने अपनी film को प्रमोट करने के लिए किया है/