राज कुंद्रा पोर्न फिल्म्स में नहीं इंवॉल्व! राज कुंद्रा ने नया शगुफा छोड़ा है
पोर्न फिल्म्स में नहीं इंवॉल्व! राज कुंद्रा ने नया शगुफा छोड़ा है कि वह कभी भी इंवॉल्व नहीं थे पोर्न फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूशन और उसके प्रोडक्शन में, यानी कि राज कुंद्रा के मुताबिक वह कभी भी पोर्न फिल्म्स को बनाने में और उसको डिस्ट्रीब्यूट करने में नहीं रहे इंवॉल्व..
सोशल मीडिया पर राज ने अपनी सफाई में कहां कि वह जिंदगी में कभी भी पोर्न फिल्म्स को बनाने उसको डिसटीब्यूट करने में इंवॉल्व नहीं रहे..

बेल पर जेल से बाहर हैं राज कुंद्रा..
बेल पर जेल से बाहर है राज कुंद्रा और उनको पुलिस ने हिरासत में लिया था पोर्न फिल्म्स को बनाने और उसको डिसटीब्यूट करने के मामले में लेकिन अब कुंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में कहते फिर रहे हैं कि उनको जबरदस्ती फंसाया गया है.. कुछ लोगों की वजह से उनके खिलाफ कुछ शैतानी चालें चली ही गई जिसके चलते उनको इस झूठे केस में फसाया गया ..मीडिया से भी काफी ज्यादा नाराज हैं राज कुंद्रा क्योंकि उनके मुताबिक मीडिया ने उनको अपने ट्रायल में दोषी करार दे दिया है और उसी के चलते हैं उनकी इमेज पूरी तरह से खराब हो गई है..
जुलाई के महीने में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था.. पोर्न फिल्म्स को अपने ऐप के जरिए डिसटीब्यूट करने उसके प्रोडक्शन में इंवॉल्व होने पर और तकरीबन 2 महीने जेल में रहने के बाद सितंबर में राज कुंद्रा को बेल ग्रांट कर दी गई थी कोर्ट से और उसी के बाद से राज कुंद्रा बेल पर जेल से बाहर है..

शर्लिन चोपड़ा ने खुलकर राज कुंद्रा के खिलाफ मोर्चा खोला था..
राज कुंद्रा के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने खुलकर मोर्चा खोला था ..शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की ,उन्होंने हीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विनती की. कि वह उनकी पुकार को सुने और राज कुंद्रा के खिलाफ एक्शन लिया जाए मुंबई पुलिस की तरफ से ..शर्लिन चोपड़ा ने ही बताया कि राज कुंद्रा ने किस तरह से उन्हें धमकाया.. जान से मारने की धमकी दी.. उनके साथ रेप किया और अब राज कुंद्रा इन्हीं सब बातों को व्हिच हंट (witch hunt)कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं..