राज ठाकरे हनुमान जयंती पर करेंगे महाआरती पुणे में.
राज ठाकरे हनुमान जयंती पर करेंगे महाआरती पुणे में, पुणे के खालकर चौक मारुति मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर महा आरती करेंगे राज ठाकरे.
महा आरती के लिए एमएनएस की तरफ से पोस्टर जारी किए गए हैं, जिसमें राज ठाकरे को हिंदूजननायक बताया गया है एमएनएस की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं. इंन पोस्टर्स में भगवान हनुमान को क्रोधित मुद्रा में दिखाया गया है.एमएनएस ने दावा किया है कि शाम को 6:00 बजे होने वाली इस महाआरती में सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
अब पुणे में हनुमान चालीसा आंदोलन.
मुंबई और ठाणे के बाद अब पुणे में भी हनुमान चालीसा आंदोलन को तेज करेगी एमएनएस.. पिछले कई दिनों से राज ठाकरे के बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
राज ठाकरे के बयान जिसमें वह लगातार कह रहे हैं कि रमजान के बाद मस्जिद से लाउडस्पीकर उतार दिए जाएं नहीं तो मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.. राज ठाकरे का यह बयान मुंबई और ठाणे जिले में खूब तेजी से सबकी जुबान पर चढ़ा रहा है और अब इसी तर्ज पर राज ठाकरे पुणे में भी हनुमान चालीसा आंदोलन को तेज करने की राह पर हैं.
एनसीपी नेता शरद पवार पर भी राज ठाकरे ने पिछले दिनों निशाना साधा और उन्हें नास्तिक बताया और उन पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.
शरद पवार ने भी पलटवार करते हुए राज ठाकरे पर कहा कि वह नास्तिक नहीं है लेकिन वह धर्म का दिखावा नहीं करते, उन्होंने राज ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ कभी नहीं बोलते और धर्म की राजनीति करते हैं.
राज ठाकरे की चुनौती कि 3 मई के बाद से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं नहीं तो वह हर मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे इस बात ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज कर दी हैं.. हर एक की नजर अब इस बात पर टिकी है कि 3 मई के बाद महाराष्ट्र में सरकार का क्या रुख होता है और अगर राज ठाकरे विरोध पर उतरते हैं तो महाराष्ट्र सरकार की आगे की रणनीति क्या बनेगी.