Skip to content

रजनीकांत की कॉपी जेल भेज सकती है आपको

रजनीकांत की कॉपी जेल भेज सकती है आपको अब कोई रजनीकांत की मिमिक्री उनकी आवाज उनकी इमेज और उनके नाम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता

रजनीकांत की कॉपी जेल भेज सकती है आपको |अब कोई रजनीकांत की मिमिक्री उनकी आवाज उनकी इमेज और उनके नाम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता| ऐसा करने पर क्रिमिनल प्रोसीडिंग होगी उसके खिलाफ|

साउथ फिल्म इंडस्ट्री हो या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री rajnikant नाम ही काफी है |साउथ फिल्म इंडस्ट्री में या कहेंगे पूरे साउथ में रजनीकांत को वहां के लोग भगवान के रूप में देखते हैं |उनको पूजते हैं | उनके नाम के मंदिर बने हैं| दीवानगी की हद तक वहां पर लोग रजनीकांत को चाहते हैं| यही वजह है कि वहां पर लोग रजनीकांत के स्टाइल में बोलना उनके नाम का इस्तेमाल करना उनकी आवाज को यूज़ करना उनकी इमेज को किसी कमर्शियल  यूज में ले आना एक आम सी बात बन चुकी है| खासतौर से साउथ में लेकिन अब ऐसा करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ|

अपने मकसद के लिए रजनीकांत का के नाम का लोग खुलेआम इस्तेमाल कर रहे थे

कहीं पर उनकी इमेज को इस्तेमाल किया जा रहा था| तो कहीं पर उनकी आवाज उनके यूनिक स्टाइल को लोग अपने काम  मैं ला रहे थे |ऐसा करने पर पब्लिक के दिमाग में गलत इमेज बन रही थी |वह समझ नहीं पा रहे थे कि यह आवाज यह इमेज जो इस्तेमाल हो रही है वह रजनीकांत की है या फिर उनके डुप्लीकेट्स की| कई जगहों पर किसी गलत परपज के लिए भी रजनीकांत की छवि को इस्तेमाल किया जा रहा था जिससे गलत मैसेज आ रहा था पब्लिक के बीच|

कड़ा रुख अपनाते हुए रजनीकांत ने यह step उठाया है कि अब उनकी इजाजत के बिना उनकी आवाज उनकी इमेज या उनसे मिलते-जुलते किसी भी एक्ट को जिसमें उनकी शबाहत हो उसको कोई यूज़ नहीं कर सकता |अगर उनके इजाजत के बिना कोई ऐसा करता है तो उस पर अब रजनीकांत की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी|

लोगों की रोजी-रोटी चल रही थी rajnikant की वजह से

रजनीकांत की आवाज उनका स्टाइल उनकी तरह बात करना यह मील का पत्थर बन चुका है |ऐसे में बहुत से लोगों की रोजी रोटी रजनीकांत की एक्टिंग करके चल रही थी| बहुत सारे मिमिक्री आर्टिस्ट रजनीकांत के अंदाज में अपने को पेश कर के रोजी रोटी  कमा रहे थे लेकिन अब हर चीज पर पाबंदी लग गई है|

अमिताभ बच्चन ने भी ऐसा ही किया था और उनको देखकर ही रजनीकांत ने यह स्टेप उठाया है| अमिताभ बच्चन ने भी पिछले साल ऐसे ही कदम उठाया था उन्होंने भी अपनी हर चीज पर पाबंदी लगा दी थी जो पब्लिक use करती है बिना उनकी इजाजत के |  खासतौर से उनकी आवाज उनका स्टाइल उनकी इमेज जिसको लोग कमर्शियल यूज़ में ला रहे थे बिना उनकी इजाजत के| इसमें अक्सर  गलत जगहों पर भी अमिताभ बच्चन की इमेज उनकी आवाज को यूज किया जा रहा था जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा था |उसी को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने यह कड़ा कदम उठाया था उन्होंने भी पब्लिक नोटिस जारी करके सब को alert कर दिया था कि अब अगर उनकी इजाजत के बगैर उनके किसी gesture  को इस्तेमाल किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी|