Skip to content

Rajiv Rai Film ज़ोरा के साथ लौट रहे हैं बॉलीवुड में

Rajiv Rai Film ज़ोरा के साथ लौट रहे हैं बॉलीवुड में| बॉलीवुड फिल्मों में जब थ्रिलर की बात आती है तो जो चंद बेहतरीन डायरेक्टर्स का नाम लिया जाता है तो उसमें राजीव राय का नाम भी शामिल होता है|

एक बार फिर Rajiv Rai तैयार हैं अपने दर्शकों को थ्रिल करने के लिए अपनी नई फिल्म ज़ोरा के साथ| Rajiv Rai के मुताबिक उनकी फिल्म ज़ोरा पूरी तरह से कमर्शियल और मांस एंटरटेनर है, जिसके लिए कहा जा सकता है कि उनकी फिल्म में हर वह मसाला मौजूद होगा जिसको दर्शक देखना चाहते हैं|

आमतौर पर एक चीज देखी गई है कि राजीव राय की फिल्मों में स्क्रिप्ट जितनी दमदार होती है उसके गाने भी बेहद शानदार होते हैं और यह इतिहास गवाह है कि राजीव राय की फिल्मों के गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं जितने की 80 और 90 के दशक में हुआ करते थे|

अब लोग यकीनंन इस बात का इंतजार करेंगे की फिल्म ज़ोरा में भी राजीव राय के बेहतरीन गाने सुनने मिलेंगे लेकिन राजीव राय के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ इस तरह से डेवलप की गई कि उसमें गानों की बहुत गुंजाइश नहीं थी|

इसलिए film मैं सिर्फ एक ही गाना रखा गया है और वह भी सिचुएशन सॉन्ग है| उसको देखने के बाद ऐसा कतई नहीं लगेगा कि इसको जबरदस्ती फिल्म में ठूसा गया है|

Rajiv Rai Film ज़ोरा की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है

rajiv rai की फिल्म ज़ोरा की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और अब यह अपने पोस्ट प्रोडक्शन में आ चुकी है| उनकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है लेकिन उनका इरादा है कि वह अपनी इस मर्डर मिस्ट्री को जो की thrill से भरी है उसको साल के आखिरी तक बॉक्स ऑफिस पर उतार दें|

राजीव भाई की फिल्मों में जहां अभी तक बड़े-बड़े चेहरे देखे जाते रहे हैं| वहीं उनकी आने वाली फिल्म ज़ोरा में सब नए चेहरे होंगे और उनके मुताबिक उन्होंने अपनी film में तकरीबन 40 कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया है और उनके यह सब कैरेक्टर्स उत्तर भारत से लिए गए हैं और इस फिल्म का बजट भी काफी कम बताया जा रहा है|

राजीव राय की बॉक्स ऑफिस पर तूती बोलती थी

एक वक्त था जब जिस फिल्म के साथ राजीव राय का नाम जुड़ जाया करता था वह बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की गारंटी हो जाया करती थी| उनकी हिट फिल्मों का नाम लिया जाए तो त्रिदेव ,विश्वात्मा, मोहरा और गुप्त जैसी फ़िल्में आज भी लोगों के जहन पर छाई हुई है| हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने वक्त के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और इसे आज की जनरेशन भी पसंद करती है|

राजीव राय की फिल्मों में खास बात यह होती थी कि दर्शकों को बेहतरीन डायलॉग और मल्टी stars देखने मिलते थे फिल्म में और फिल्म का एक्शन भी कमाल का हुआ करता था|

rajiv rai ने अचानक से लेकिन  बॉलीवुड को छोड़ दिया था निजी कारण की वजह से वह विदेश में सेटल हो गए थे लेकिन विदेश सेटल होने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड की याद बार-बार सता रही थी और उनका passion उन्हें एक बार फिर बॉलीवुड में वापस ले आया|