राजकुमार संतोषी चेक बाउंस मामले में सजा के हकदार बने. कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई
राजकुमार संतोषी चेक बाउंस मामले में सजा के हकदार बने. कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई.. खाकी,चाइना गेट, अंदाज़ अपना अपना जैसी तमाम बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजकुमार संतोषी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं.. कोर्ट ने 1 साल का की सजा का ऐलान किया है.मामला चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है जिस पर उनका कहना है की सेलिब्रिटी होने की कीमत चुका रहा हूं.
कोर्ट ने राजकुमार संतोषी को 1 साल की सजा सुनाई है साड़े 22 lakh ₹ के चेक बाउंस मामले में फिल्म निर्माता निर्देशक rajkumar santoshi को कोर्ट ने दोषी पाया है चेक बाउंस मामले में. जिसकी वजह से उन्हें 1 साल की सजा सुनाई है और साथ ही निर्देश दिए हैं कि अगर 60 दिन के अंदर यानी कि 2 महीने के अंदर अगर रकम नहीं चुकाई तो एक साल और जेल में रहना पड़ेगा.
चेक बाउंस मामला कभी उनके करीबी दोस्त रहे अनिल जेठानी ने दर्ज कराया है
बताया जा रहा है की rajkumar santoshi ने अनिल से बिजनेस के लिए साड़े 22 lakh ₹ लिए थे और जिसके बदले उन्होंने अलग-अलग चेक दिए थे लेकिन जब वक्त आया पैसे लौटाने का तो राजकुमार संतोषी के दिए हुए चेक बाउंस हो गए. जिसके बाद अनिल जेठानी ने उनसे पैसों लौटाने को लेकर बात की लेकिन rajkumar santoshi की तरफ से जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो anil ने चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया और राजकुमार को कानूनी नोटिस भिजवाई.
नोटिस का जवाब ना देने पर राजकुमार संतोषी पर सेक्शन 138 की धारा के तहत केस शुरू हुआ. जिसमें उन्हें दोषी पाया गया और कोर्ट ने 1 साल की सजा उन्हें सुनाइ है.
राजकुमार संतोषी ने अपने बचाव में कोर्ट के सामने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. जबकि उन्होंने सारा पैसा लौटा दिया है और चेक का गलत इस्तेमाल किया है अनिल ने. यह मामला राजकोट के एडिशनल चीफ जुडिशल जज के सामने सुने गए जिसके बाद कोर्ट ने बैंक अधिकारियों को भी बुलाया गवाही के लिए, जिसमें बैंक अधिकारियों ने शिकायतकर्ता अनिल जेठानी का पक्ष लिया और इस तरह से कोर्ट ने निर्देशक राजकुमार संतोषी को दोषी पाया और सजा सुनाई.