Skip to content

राजकुमार राव शाहरुख खान का 7 घंटे किया इंतजार

राजकुमार राव शाहरुख खान का 7 घंटे तक करते रहे इंतजार.

राजकुमार राव शाहरुख खान का 7 घंटे तक करते रहे इंतजार उनके घर मन्नत के बाहर बैठकर. एक झलक के दीवाने थे राजकुमार , शाहरुख खान के ..शाहरुख खान की एक झलक मिल जाए इसके लिए उनके घर के बाहर भूखे प्यासे बैठे रहे राजकुमार राव लेकिन तब भी शाहरुख खान की झलक ना मिल सकी.

माया नगरी मुंबई आने की धुन में राजकुमार राव जब 16 साल के थे तो अपने घर से अपने छोटे भाई को लेकर कुछ पैसे जुटाकर चल पड़े.. ढाई दिन लगे मुंबई पहुंचने में सबसे पहले उन्होंने एक डांस रियलिटी शो मैं ऑडिशन दिया. राजकुमार राव पहले डांसर बनना चाहते थे इसीलिए वह अपने घर से मुंबई आए थे उस डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए लेकिन वहां उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. राजकुमार राव के छोटे भाई भी उनके साथ थे.

जब डांस रियल्टी शो के ऑडिशन में फेल हो गए तो शाहरुख खान को देखने की तमन्ना जागी और अपने भाई को लेकर राजकुमार, शाहरुख के बंगले के बाहर जाकर बैठ गए की एक झलक मिल जाए शाहरुख खान की तो मुंबई आना सफल हो जाए. इंतजार करते- करते 7 घंटे बीत गए लेकिन शाहरुख खान अपने बंगले से बाहर नहीं निकले या हो सकता है मुंबई में ही ना हो शाहरुख, हां लेकिन गौरी खान की झलक देखने जरूर मिल गई थी राजकुमार को.भाई जो कि छोटा था उसकी समझ में नहीं आ रहा था आखिर क्यों राजकुमार राव एक घर के बाहर बैठे हुए हैं इतनी देर से.

मिमिक्री किया करते थे पहले.

मिमिक्री किया करते थे पहले राजकुमार राव .अलग-अलग आर्टिस्त की, जिसमें उनके फेवरेट आर्टिस्त थे शाहरुख खान.. शाहरुख की आवाजों की उनके अलग-अलग डायलॉग्स की मिमिक्री करते रहते थे अपने शहर में. खासतौर से  फिल्म देवदास के डायलॉग को बहुत अच्छी तरह कॉपी करते थे और लोग भी उसी डायलॉग को सुनना पसंद करते थे राजकुमार के मुंह से.

बेसिकली डांसर बनने की ख्वाहिश रखते थे राजकुमार लेकिन किस्मत में एक्टिंग लिखी थी और आज राजकुमार राव एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम है..