राजू श्रीवास्तव बिग बॉस में जाने से कतरा रहे थे कंफ्यूज थे कि बिग बॉस का हिस्सा बने या ना बने
राजू श्रीवास्तव बिग बॉस में जाने से कतरा रहे थे कंफ्यूज थे कि बिग बॉस का हिस्सा बने या ना बने क्योंकि उन्हें काफी सारे दिन बिग बॉस में बिताने थे और जिसके लिए उन्हें दुनिया से कटना था इसी बात को लेकर वह कंफ्यूज थे कि बिग बॉस के घर जाए कि ना जाए|
बिग बॉस 3 का हिस्सा थे raju srivastava जिसे होस्ट किया था अमिताभ बच्चन ने और यह पहली और आखरी बार था जब अमिताभ बच्चन ने बिग बॉस को होस्ट किया था| इस शो में raju srivastava को भी इनवाइट किया गया था लेकिन वह काफी कंफ्यूज थे कि इनविटेशन को एक्सेप्ट करें कि ना करें|
इसके लिए उन्होंने एकफिल्म जर्नलिस्ट की मदद ली उनसे उन्होंने इस बात को लेकर डिस्कशन किया वह जर्नलिस्ट बताते हैं कि करीब रात में 11:00 बजे राजू श्रीवास्तव ने उन्हें फोन किया और इस बात पर चर्चा की कि उन्हें बिग बॉस में से ऑफर आया है और वह कंफ्यूज है कि वह जाए कि ना जाए इस पर उस जर्नलिस्ट ने उन्हें सलाह दी कि वह बिग बॉस जरूर अटेंड करें क्योंकि इस बार अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं और वैसे भी बिग बॉस की पापुलैरिटी काफी ज्यादा है|
थोड़ा परेशान हुए थे बिग बॉस का हिस्सा बनकर
अपने मजाकिया अंदाज से हर एक को हर वक्त हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव खुद भी निजी जिंदगी में हर वक्त तनाव मुक्त जिंदगी और खुशहाल जिंदगी बिताना पसंद करते हैं लेकिन बिग बॉस में उन्हें काफी ज्यादा तनावपूर्ण देखा गया| विंदू दारा सिंह जो कि बिग बॉस 3 के विनर थे उन्होंने बताया कि किस तरह से राजू श्रीवास्तव को उन्होंने पहली बार बहुत ज्यादा गुस्से में देखा था बिग बॉस के घर में|
दरअसल केआरके यानी कि कमाल राशिद खान जो कि बिग बॉस में हर किसी से लड़ रहे थे राजू श्रीवास्तव से भी भीड़ गए और राजू श्रीवास्तव और उनके बीच जमकर विवाद हुआ |अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ यही वजह थी कि उन पलों को ऑन एयर एडिट कर दिया गया उसे नहीं दिखाया गया जबकि विंदू दारा सिंह बताते हैं कि उन्होंने पहली बार राजू श्रीवास्तव को कमाल खान से हुई लड़ाई में इतना गुस्से में देखा था|
फिलहाल राजू श्रीवास्तव एम्स दिल्ली में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं| वेंटिलेटर पर उनको रखा गया है और डॉक्टर्स की टीम लगातार अपनी देखरेख में उनका इलाज कर रही है |ऐसे में हर कोई उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहा है|