राकेश रोशन ने कंगना के लिए कहा था सबूत दिखाओ किस होटल में मिलती थी ऋतिक रोशन से
राकेश रोशन ने कंगना के लिए कहा था सबूत दिखाओ किस होटल में मिलती थी ऋतिक रोशन से या कोई और ठिकाना था जहां पर रितिक से अकेले में मिलती थी|
ऋतिक रोशन कंगना राणावत के अफेयर की दास्तान की सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है सिर्फ कंगना राणावत ही कहती रही है कि उनका रितिक रोशन के साथ अफेयर था और वह दोनों शादी करने वाले थे लेकिन रितिक ने धोखा दे दिया|
कंगना राणावत ने दुनिया के सामने कई बार इस बात को दोहराया कि ऋतिक ने उनके साथ धोखा किया है पहले शादी करना चाहते थे फिर बाद में धोखा देकर आगे बढ़ गए और उन्हें अकेला छोड़ दिया|कंगना ने खुलासा किया था कि ऋतिक ने सुजैन को उनसे शादी करने के लिए की डायवोर्स दी थी|
जब मामला हद से आगे बढ़ गया तब ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन को भी इस पूरे मामले पर बोलना पड़ा और उन्होंने भी कंगना से सफाईयां मांगनी शुरू कर दी थी|
एक रिपोर्टर से बातचीत के दौरान उन्होंने कंगना से सबूत मांगे थे
राकेश रोशन ने एक रिपोर्टर से फोन पर बातचीत के दौरान कहा था कि अगर कंगना कहती है कि उसका ऋतिक का अफेयर था तो वह सबूत लाकर दे|कहीं तो मिलते होंगे अगर अफेयर था तो किसी होटल में मिलते होंगे या किसी और जगह मिलते होंगे| तो कुछ तो सबूत पेश करें जिससे माना जा सके कि हां यह दोनों अकेले में एक दूसरे से मिलते थे|
होटल की बात पर ज्यादा जोर दिया था राकेश रोशन ने उनके मुताबिक अगर वह किसी होटल में मिलते थे तो वहां का सीसीटीवी फुटेज भी होगा इन दोनों के पहुंचने का| एक बड़ा सबूत के तौर पर उसको पेश कर सकती हैं कंगना लेकिन ऐसी कोई बात ही नहीं है सारे सारे इल्जामो को राकेश रोशन ने झुठला दिया था kangana के जो उन्होंने ऋतिक रोशन पर लगाए थे|
कंगना के सामने गिड़गिड़ाए थे रितिक रोशन
रितिक रोशन के बारे में कंगना ने बताया था कि उन्होंने कृष 3 के लिए जबरदस्ती उनको अप्रोच किया था और उनके बहुत ज्यादा इसरार करने पर ही उन्होंने कृष 3 की थी| पहले शादी का वादा किया था रितिक ने और बाद में उनको ऐसा लगा कि कंगना कोई छोटी मोटी स्टार है यह सोच कर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया था लेकिन कंगना के मुताबिक जब उनकी फिल्में चलने लगी और अचानक से ही कंगना रातों-रात स्टार बन गई तो गिड़गिड़ाते हुए दोबारा उनको शादी के लिए अप्रोच किया और बाद में उन्हें फिर धोखा दे दिया|
रितिका कंगना की लड़ाई बहुत लंबी चली फिलहाल रितिक रोशन सबा को डेट कर रहे हैं माना जा रहा है कि वह जल्दी शादी भी करने वाले हैं|