राम चरण पंजाब पुलिस के साथ इन दिनों पंजाब में हैं.
राम चरण पंजाब पुलिस के साथ इन दिनों पंजाब में है अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए.
साउथ के सुपरस्टार राम चरण जो की पूरे हिंदुस्तान के दिल की धड़कन बन गए हैं, जब से उनकी फिल्म RRR रिलीज हुई.. इस फिल्म की रिलीज के बाद जूनियर एनटीआर और रामचरण सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी चहेता कलाकार बन चुके हैं और इसका सबूत है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जिस तरह से RRR ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया, उसने जूनियर एनटीआर और रामचरण को सभी का चहेता बना दिया.
राम चरण इन दिनों पंजाब में है और पंजाब पुलिस में भी उनकी फैन फॉलोइंग साफ देखी जा सकती है .इन दिनों रामचरण पंजाब में director R.Shankar के साथ अपनी film ”RC 15” की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं और वहां पर उनकी सिक्योरिटी के लिए पंजाब पुलिस भी लगी है.. ऐसे में अपने चहेते कलाकार को सामने देखकर पंजाब पुलिस के कर्मी अपने को सेल्फी लेने से रोक नहीं पा रहे थे.
मौके पर मौजूद पंजाब पुलिसकर्मियों ने रामचरण के साथ फोटो खिंचाई और सेल्फी भी ली
राम चरण भी खुशी खुशी सभी पुलिसकर्मियों के साथ खड़े होकर फोटो खींचआते नजर आएं.
सूत्रों के मुताबिक R.Shankar की फिल्म ”RC 15” का शूटिंग शेड्यूल पंजाब में तकरीबन 15 दिन का है और शूटिंग पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी.. स्क्रिप्ट के मुताबिक पंजाब की लोकेशन फिल्में मैं रिक्वायर्ड थी जिसकी वजह से R.Shankar ने set लगाने के बजाय ओरिजिनल लोकेशंस पर शूट करना ज्यादा बेहतर समझा. जिसकी वजह से ”RC 15” की पूरी टीम इन दिनों पंजाब में शूटिंग के लिए पहुंची है.
बॉलीवुड में राम चरण का बढ़ता हुआ क्रेज.
बॉलीवुड में रामचरण का क्रेज़ काफी तेजि से परवान चढ़ा है, खासतौर से RRR के रिलीज के बाद.. जिस तरह से फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर का एक्शन दिखाया गया है, वह हिंदी बेल्ट को काफी पसंद आ रहा है.. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर अभी भी RRR कमाई कर रही है.
प्रियंका चोपड़ा के साथ पहले भी रामचरण ने हिंदी फिल्म जंजीर की थी.. जो कि अमिताभ बच्चन की मील का पत्थर कहीं जाने वाली फिल्म जंजीर का रीमेक थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी और उस वक्त रामचरण का क्रेज भी कुछ खास नहीं था हिंदी बेल्ट में लेकिन अब जिस तरह से साउथ की फिल्म्स बॉलीवुड में हिंदी भाषा में डब होकर रिलीज हो रही हैं, उसने साउथ के एक्टर्स का के लिए एक नया दरवाजा खोल दिया है और वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के एक्टर्स के लिए खतरे की घंटी बजा दी है..