इनाया सुल्ताना की बर्थडे पार्टी में नशे में धुत नजर आए राम गोपाल वर्मा ,
नशे की हालत में उर्मिला बन गए राम गोपाल वर्मा.
फिल्म ”रंगीला” के गाने पर लड़खड़ाते कदमों के साथ रामगोपाल वर्मा- इनाया सुलताना के साथ
डांस करते नजर आए. खास बात यह थी कि इनाया सुल्ताना काफी uncomfortable नजर आ रही थी, रामगोपाल वर्मा के भद्दे डांस पर. लेकिन राम गोपाल वर्मा को कहां होश कि वह क्या कर रहे हैं, कैसे डांस कर रहे हैं और किस तरह से इनाया सुल्ताना के साथ वह बिहेव कर रहे हैं .यकीनन जब होश में आए होंगे तब उनको पता चला होगा कि, वह कैसी हरकतें कर रहे थे नशे की हालत में इनाया सुल्ताना की बर्थडे पर.
नशे की हालत में रामू का पांव केक की टेबल पर.
राम गोपाल वर्मा को इतना भी होश नहीं था कि वह अपना कदम कहां रख रहे हैं.
जहां केक रखा था उसी की टेबल पर रामगोपाल वर्मा ने अपना पैर रखा हुआ था.
एक हाथ इनाया सुल्ताना के गले में तो दूसरा हाथ दूसरी लेडी के गले में और इन दोनों लेडीस के कंधों के सहारे राम गोपाल वर्मा खड़े नजर आए.
रामगोपाल वर्मा का दावा कि वह नहीं है वीडियो में.
सोशल मीडिया पर जैसे ही राम गोपाल वर्मा का वीडियो वायरल हुआ इनाया सुल्ताना के साथ.
रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करना शुरू कर दिया और
लिखना शुरू कर दिया कि वह नहीं है इस वीडियो का हिस्सा, जिसमें उनके जैसा कोई इंसान नजर आ रहा है. यही नहीं उन्होंने अमेरिकन राष्ट्रपति joe biden की कसम भी खा ली .
रामगोपाल वर्मा भले ही झुठला रहे हो कि वह वीडियो में नहीं है लेकिन
इनाया सुल्ताना ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया
जिसमें राम गोपाल वर्मा इनाया सुल्ताना ठीक उसी ड्रेस में नजर आ रहे हैं
जिस ड्रेस में यह दोनों वीडियो में नजर आ रहे थे ,कहा यह जा सकता है कि रामगोपाल वर्मा को सुर्खियों में बने रहने का बेहद शौक है .अब वह सुर्खियां पॉजिटिव हैं या नेगेटिव इससे कोई फर्क नहीं पड़ता राम गोपाल वर्मा को.