रमजान सलमान शाहरुख के लिए लेकर आया था खुशियां, टूटी थी दुश्मनी की दीवार रमजान में.
रमजान सलमान शाहरुख के लिए लेकर आया था खुशियों की सौगात ,रमजान में ही टूटी थी दोनों के बीच की दुश्मनी की दीवार.सलमान खान शाहरुख खान शुरू से ही दोनों बहुत खास दोस्त हुआ करते थे. हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहते थे.
सलमान, शाहरुख ने साथ में फिल्म करण अर्जुन भी की ,उसके अलावा सलमान ने शाहरुख की फिल्म om shanti om में कैमियो भी किया सिर्फ शाहरुख के कहने पर.
अवॉर्ड फंक्शन में भी दोनों साथ नजर आते थे..स्टेज पर भी दोनों एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते दिखाई देते थे और नंबर वन की रेस में दोनों एक दूसरे को आगे रखते थे.
अचानक से एक दिन यह याराना टूटा.2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे थी बांद्रा के restaurant में. सेलिब्रेशन चल रहा था पार्टी सलमान खान की तरफ से दी गई थी.. इंडस्ट्री के तमाम लोग वहां मौजूद थे और लेट नाइट शाहरुख खान भी वहां पहुंचे.
पार्टी में मौजूद लोगों ने बताया की शाहरुख के पहुंचने पर सलमान और शाहरुख गले लगे और सब कुछ नॉर्मल था लेकिन अचानक से किसी बात पर सलमान खान गुस्से में आ गए और देखते ही देखते सलमान और शाहरुख में झगड़ा शुरू हो गया.. पार्टी में मौजूद लोग बताते हैं कि शाहरुख ने सलमान से किसी बात पर मजाक कर लिया था जो सलमान को नागवार गुजरा, उसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ और शाहरुख खान पार्टी छोड़कर निकल गए.
5 साल बाद वापस हुई थी दोस्ती
शाहरुख खान सलमान खान में लड़ाई के करीब 5 साल के बाद 2013 में वापस दोस्ती हुई थी जब दोनों रमजान की पार्टी में मिले थे.
पॉलिटिशन बाबा सिद्दीकी हर साल रमजान अफतार कराते हैं और उन्हीं की अफतार पार्टी में शाहरुख खान मौजूद थे और सलमान खान भी.. शाहरुख खान अफतार की टेबल पर बैठे थे और दूसरे लोगों से बातों में बिजी थे,
तभी सामने से सलमान खान ने एंट्री ली और सब से मिलते हुए शाहरुख खान के पास पहुंचे और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें खड़े होने के लिए बोला.. शाहरुख भी बिना देर किए खड़े हो गए और आगे बढ़े.. सबकी निगाहें सलमान और शाहरुख पर ही थी और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया.
इस्लाम में कहते हैं कि खासतौर से रमजान में, हर किसी से अपने शिकवे गिले मिटा देना चाहिए और ऐसा ही कुछ किया सलमान ने भी.
सलमान ने ही झगड़ा शुरू किया था और सलमान ने ही झगड़ा खत्म किया.
उस दिन के बाद से दोनों आज तक फिर से पुराने जैसे दोस्त बन गए.. खास बात यह थी कि दोनों के झगड़ों में सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने कभी भी शाहरुख से बदतमीजी नहीं की,
बल्कि उन्होंने शाहरुख से अपना रिश्ता कायम रखा. उनके घर आते जाते रहे और तारीफ की बात यह भी है कि शाहरुख ने भी कभी उन्हें यह एहसास नहीं दिलाया कि उनके भाई से उनका झगड़ा चल रहा है.
सलमान खान भले ही शाहरुख से नाराज चल रहे थे लेकिन कभी भी, कहीं भी उन्होंने शाहरुख की कोई बुराई नहीं की. बल्कि कभी उनसे पूछा भी गया तो उन्होंने हमेशा ही शाहरुख की तारीफें की,
बल्कि अपने शो बिग बॉस में तो वह एक कंटेस्टेंट से शाहरुख के नाम को लेकर काफी नाराज भी हुए थे ,उन्होंने सबके सामने शाहरुख की बहुत तारीफ की थी सलमान ने कहा था शाहरुख खान को शाहरुख खान ऊपरवाले ने बनाया है और शाहरुख की कोई तुलना नहीं है.