रणबीर आलिया की शादी हो गई तस्वीर आई सामने.
रणबीर आलिया की शादी हो गई तस्वीर आई सामने दोनों की शादी की.. दोनों ही रीति-रिवाजों के साथ शादी करते नजर आए .दोनों ने सादगी के साथ शादी रचाई और दोनों ने कपड़े भी बहुत सादे पहन रखे थे अपनी शादी में.. दोनों ने माथे पर पूजा का टीका लगा रखा था.आलिया और रणबीर बेहद खुश नजर आ रहे थे. एक दूसरे से नजर नहीं हट रही थी दोनों की.
यह तस्वीरें देख रहे हैं alia और ranbeer की शादी की दरअसल यह reel लाइफ शादी की तस्वीरें है, जो आक्स दिखा रहा है इन की रियल लाइफ शादी का.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को होनी तय पाई गई है. इसका खुलासा आलिया के अंकल रोबिन भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान किया कि alia और ranbeer 14 तारीख को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने दोनों की शादी से ठीक पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र का केसरिया सॉन्ग रिलीज किया, जिसमें दोनों शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं और इस गाने से दोनों की रियल लाइफ शादी कैसी होगी झलक रही है.
फिल्म ब्रह्मास्त्र सितंबर महीने में रिलीज की जाएगी.. खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन 15 दिन पहले ही वाराणसी में पूरी की गई है, यानी कि alia bhatt और ranbeer kapoor अपनी शादी से 15 दिन पहले तक अपनी शूटिंग में बिजी थे.
शादी की गेस्ट लिस्ट में सिर्फ खास मेहमान मौजूद रहेंगे.
alia और ranbeer की शादी में बहुत ही खास मेहमान ही मौजूद रहेंगे यानी कि गेस्ट लिस्ट उंगलियों पर गिनी जा सकती है.. सूत्रों के मुताबिक दोनों की शादी में दोनों तरफ से जो गेस्ट शामिल होंगे उनकी तादाद 25 है.
एक्ट्रेस स्माइली सूरी जोकि आलिया भट्ट की कजन है उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भी अभी तक इनविटेशन नहीं मिला है शादी का..स्माइली सूरी ने आगे बताया कि उनके पास अभी तक शादी का कोई बुलावा नहीं आया है.. जबकि वह और आलिया दोनों ही कजन है लेकिन उनकी मुलाकातें जरा कम ही होती हैं.. उनकी आखिरी उनकी मुलाकात 2019 में मुकेश भट्ट की बेटी साक्षी की शादी में हुई थी.
स्माइली सूरी बताती है कि आलिया भट्ट को वह डांस सिखाया करती थी और उनकी पहली स्टूडेंट आलिया भट्ट थी. जिन्होंने उनसे डांस सीखा.. वह खुद शामिक डावर डांस स्कूल से डांस सीख रही थी और उस वक्त उनकी उम्र 13 साल थी और आलिया की उम्र 6 साल थी.
मीडिया रणबीर और आलिया की शादी की डेट कंफर्म करने में लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक ना तो नीतू कपूर और ना ही रणबीर आलिया की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है अपनी शादी का.