Skip to content

रणबीर आलिया हनीमून प्लान

रणबीर आलिया हनीमून प्लान चेंज हो गया है

रणबीर आलिया हनीमून प्लान चेंज हो गया है, हालातों को देखते हुए..14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर शादी के साथ बंधन में बंध गए.. रणबीर कपूर के घर वास्तु पर दोनों ने सात फेरे लिए.. नीतू कपूर ने आलिया भट्ट की आरती उतारी. इस मौके पर आलिया भट्ट कपूर के माता पिता महेश भट्ट और सोनी राजदान मौजूद रहे. वहीं रणबीर कपूर के खानदान से भी चुनिंदा लोगी  ही शादी पर मौजूद थे.

शादी की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई और जहां पर सात फेरे लिए जा रहे थे वहीं पर ऋषि कपूर की खूबसूरत सी तस्वीर फूलों से सजी हुई लगाई गई थी.. जो यह कह रही थी कि वह शादी में मौजूद है अपना आशीर्वाद देने के लिए.

दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे.. अपने बताए हुए वक्त के मुताबिक 7:00 बजे शाम को नया जोड़ा मीडिया के सामने पहुंचा और दोनों ही बेहद खुश थे, दोनों की चेहरे पर मुस्कान थम नहीं रही थी और आखिरी में रणबीर कपूर ने आलिया को गोद में उठाकर अपने प्यार का इजहार करते हुए अंदर सोसाइटी में चले गए.

 

दोनों का हनीमून प्लान थोड़ा सा बदल गया.

सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर अपने हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जा रहे थे. सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी थी लेकिन किसी वजह से दोनों को अपना हनीमून प्लान चेंज करना पड़ रहा है.. इसकी वजह है दोनों का ही अपना अपना कमिटमेंट जो उन्होंने अपनी-अपनी फिल्मों को दे रखा है.

बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल की शूटिंग के लिए हिमाचल जा रहे हैं अगले हफ्ते और आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म रॉकीऔर रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग मैं व्यस्त हो जाएंगी.

मई के महीने में दोनों दुबई में अपना एक छोटा सा हनीमून मनाएंगे.. सूत्रों से पता चला कि 6 मई को रणबीर कपूर दुबई में सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेलेंगे और 8 मई को आलिया भट्ट कपूर भी दुबई पहुंच जाएंगी और उसके बाद यह लोग 15 मई तक दुबई में रहेंगे, जिसको इन दोनों के हनीमून के तौर पर देखा जा रहा है.