Skip to content

रणबीर आलिया शादी रचाएंगे अप्रैल महीने में

 रणबीर आलिया शादी रचाएंगे अप्रैल महीने में, बंध जाएंगे शादी के बंधन में, जल्द ही कहलाएंगे मिस्टर मिसेज.

रणबीर आलिया शादी रचाएंगे अप्रैल महीने में,बंध जाएंगे शादी के बंधन में. सूत्रों के मुताबिक दोनों सात फेरे लेंगे अपने पुश्तैनी घर RK HOUSE  में.

RK HOUSE  में ही ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी सात फेरे लिए थे. इसी घर में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और अब जो खबर मिली है उसके मुताबिक रणबीर कपूर चाहते हैं कि उनकी  और आलिया की शादी भी RK HOUSE में ही हो जहां पर उनके माता और पिता की शादी हुई थी.

आमतौर पर देखा गया है की फिल्म स्टार्स अपनी शादियां बहुत धूमधाम से या तो राजस्थान के किसी मशहूर किले में करते हैं. या फिर कोई फाइव स्टार होटल में जाकर शादी रचाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं देखा जाएगा क्योंकि रणबीर और आलिया अपनी शादी बहुत सादगी के साथ अपने घर वाले और कुछ चुनिंदा दोस्तों के बीज रचाएंगे.

नीतू कपूर ने हंसकर शादी पर मुहर लगा दी

हाल ही में नीतू कपूर से पूछा गया था कि रणबीर और आलिया कब शादी करने वाले हैं. आप बहू कब घर लाने वाली हैं. क्या इसी महीने यानी कि अप्रैल के महीने में ही दोनों शादी रचाएंगे. इन सवालों पर नीतू कपूर काफी काफी खुश नजर आई थी. किसी भी सवाल पर हामी तो नहीं भरी थी लेकिन इनकार भी नहीं किया था. मुस्कुराते हुए ऊपर आसमान की तरफ देखने लगी थी.

सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी की तैयारियां चुपचाप शुरू कर दी हैं. दोनों के वेडिंग्स attire भी तैयार हो रहे हैं और रिसेप्शन में तकरीबन 500 लोगों के शिरकत करने की खबर है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के साथ- साथ राजनीति जगत के भी तमाम चेहरे नजर आएंगे.

शादी की तारीख अभी तक रिवील नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है की रणबीर और आलिया जल्दी अपनी शादी की तारीख डिक्लेअर करेंगे. वैसे खबरों के मुताबिक आलिया के नाना की तबीयत काफी खराब चल रही है.

आलिया, रणबीर की नज़दीकियां शुरू हुई थी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग से पहले .दोनों ने पहली बार एक साथ काम फिल्म ब्रह्मास्त्र में.जिसको डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी ने और उनकी इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर वाराणसी में हुई है. पिछले दिनों ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कंप्लीट करके रणबीर ,आलिया वाराणसी से वापस लौटे हैं मुंबई और यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज के लिए तैयार है.