रणबीर कपूर आलिया भट्ट की शादी आज होगी दोनों बंध जाएंगे शादी के बंधन में लेंगे सात फेरे.
रणबीर कपूर आलिया भट्ट की शादी आज होगी.. दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.. लेंगे सात फेरे, शादी की रस्में सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएंगी, पहले हल्दी होगी और फिर चूड़ा की रस्म पूरी की जाएगी.. उसके बाद तकरीबन 3:00 बजे दोनों सात फेरे लेंगे और इस तरह से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे के जीवनसाथी के रूप में पहचाने जाएंगे.
बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर बकायदा बारात लेकर कृष्णा राज बंगलो से वास्तु बिल्डिंग तक जाएंगे जहां आलिया भट्ट रहती हैं.
दोनों की शादी में बहुत खास लोग ही शिरकत करेंगे.. बताया जा रहा है कि दोनों फैमिली की तरफ से मिलाकर कुल 28 लोग होंगे जो शादी में शामिल होंगे.. मिली जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट ने अपने चाचा मुकेश भट्ट को भी इनवाइट नहीं किया है शादी में और ना ही अपने कजिन स्माइली सूरी और मोहित सूरी को इनवाइट किया है.. इससे पता चलता है कि शादी का event बहुत ही चुनिंदा लोगों के साथ ही पूरा किया जाएगा.
नीतू कपूर मेहंदी की रसम पर काफी इमोशनल हो गई थी, उन्हें अपने और ऋषि कपूर कि इंगेजमेंट याद आ रही थी.
इसके अलावा भी ऋषि कपूर की कमी बहुत महसूस कर रही थी नीतू कपूर, इस बात को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल थी कि ऋषि कपूर बहुत खुश थे कि वह रणबीर और आलिया की शादी करेंगे.. उन्होंने 2020 दिसंबर का महीना तय कर लिया था शादी के लिए लेकिन उससे पहले ही उनका देहांत हो गया. यह सब बातें याद कर के नीतू कपूर काफी इमोशनल थी.
गुपचुप तरीके से रखी गई शादी.
बहुत ही गुपचुप तरीके से रणबीर और आलिया की शादी रखी गई.. दोनों की शादी को लेकर काफी कयास लगाया जा रहा था कि आखिर किस दिन शादी है लेकिन 13 अप्रैल को जब मेहंदी रखी गई तो वहां पर नीतू कपूर और रिद्धिमा ने बताया कि कल यानी कि 14 अप्रैल को शादी है.. यानी कि शादी से 1 दिन पहले officially अनाउंस किया गया दोनों की शादी को.
नीतू कपूर से लगातार उनके रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान मीडिया पूछती रही शादी कब है लेकिन उन्होंने शादी की डेट कभी रिवील नहीं की जबकि मेहंदी सेरेमनी से 3 दिन पहले तक नीतू कपूर रियलिटी शो की शूटिंग में मीडिया से मिलती रही.
वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अपनी शादी से तकरीबन 15 दिन पहले तक शूटिंग में बिजी थे.. वाराणसी में अपनी film ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कंप्लीट कर रहे थे.