रणबीर कपूर पासपोर्ट भूल गए थे टैक्सी में मामला देश का नहीं विदेश का है
रणबीर कपूर पासपोर्ट भूल गए थे टैक्सी में मामला देश का नहीं विदेश का है और बड़े मजे से अपने होटल के रूम में चले गए थे /बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती थी रणबीर कपूर के लिए अगर पासपोर्ट उन्हें वापस न मिलता/
पासपोर्ट एक ऐसी चीज है जिसको हर कोई बहुत संभाल कर रखता है क्योंकि यह सबसे अहम दस्तावेज होता है किसी इंडिविजुअल का और खास तौर से जब कोई विदेश जाता है तो सबसे ज्यादा केयर अपने पासपोर्ट की करता है लेकिन रणबीर कपूर के साथ कुछ ऐसा हो गया था जिसको सुनने के बाद आपको भी ताज्जुब होगा कि ऐसा कैसे हो गया/
टैक्सी मैं अपना पासपोर्ट भूल गए थे रणबीर कपूर और बड़े आराम से अपने होटल के कमरे में जाकर सो गए थे और रणबीर उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उनके पास उनका पासपोर्ट नहीं है /रणबीर कपूर हक्का-बक्का रह गए थे जब किसी और ने लाकर उनका पासपोर्ट उनके हाथ में दिया/
मामला बैंकॉक में आइफा अवॉर्ड्स का है
बैंकॉक में आईफा अवार्ड हो रहे थे और वहां पर एक ही होटल में सारे फिल्म स्टार्स को रखा गया था/ अलग-अलग टाइम पर फिल्म स्टार्स आईफा में पार्टिसिपेट करने के लिए पहुंच रहे थे और ऐसे में रणबीर कपूर भी पहुंचे बैंकॉक होटल में/
उनकी सुबह-सुबह फ्लाइट लैंड की थी और जिस टैक्सी से वह होटल आए थे उस टैक्सी में ही वह अपना पासपोर्ट भूल गए और टैक्सी से निकलकर सीधा अपने रूम में चले गए/ उस वक्त वह 10th होटल फ्लोर पर थे और अपने रूम में जाकर वह आराम करने लगे/
टैक्सी चालक काफी समझदार था और उसे अहमियत पता थी पासपोर्ट की, कि अगर पासपोर्ट खो जाए तो कितनी बड़ी तकलीफ आ सकती है किसी को/ उस लिहाज से उसने ईमानदारी और समझदारी दिखाते हुए रणबीर कपूर का पासपोर्ट लाकर होटल के रिसेप्शन पर दिया/
जिसको देखकर रिसेप्शनिस्ट भी काफी चौक गई थी कि भला कोई कैसे अपना पासपोर्ट टैक्सी में भूल सकता है लेकिन ऐसा हुआ था रणबीर कपूर के साथ ,उस रिसेप्शनिस्ट ने काफी धन्यवाद दिया उस टैक्सी ड्राइवर का और बाद में रणबीर कपूर को इन्फॉर्म किया कि उनका पासपोर्ट नीचे रिसेप्शन पर है और उन तक भेजा जा रहा है/
यह बात सुनकर रणबीर कपूर काफी ज्यादा चौंक गए थे और उन्हें इस गलती का एहसास हुआ कि वह बेख्याली में अपना पासपोर्ट हाथ में पकड़े पकड़े टैक्सी में बैठे और वही टैक्सी में अपना पासपोर्ट छोड़कर अपने रूम में चले गए/
मामला बड़ी आसानी से हल हो गया लेकिन अगर टैक्सी वाला सही ना होता तो बहुत बड़ी परेशानी रणबीर कपूर के लिए खड़ी हो जाती /