शमशेरा के साथ रणबीर कपूर का कैरियर डगमगाया बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने नकारा| क्रिटिक्स ने भी शमशेरा को फ्लॉप घोषित किया|
शमशेरा के साथ रणबीर कपूर का कैरियर डगमगाया बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने नकारा क्रिटिक्स ने भी शमशेरा को फ्लॉप घोषित किया| 4 साल के बाद रणबीर कपूर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी और काफी उम्मीदें थी शमशेरा से कि यह फिल्म रणबीर कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूती प्रदान करेगी क्योंकि 4 साल से रणबीर कपूर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतरी है|
4 साल के बाद रणबीर की कोई फिल्म आई वह भी फ्लॉप हो गई |वैसे भी 4 साल किसी भी एक्टर के लिए थिएटर में ना उतारना बड़ी बात होती है| संजू 2018 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जोकि काफी हिट साबित हुई थी|
ब्रह्मास्त्र का भी अच्छा रिएक्शन नहीं आ रहा
9 सितंबर को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत ठंडा रिस्पांस मिला है दर्शकों का| जो एक्साइटमेंट दिखना चाहिए था रणबीर आलिया की जोड़ी को देखने के लिए दर्शकों के अंदर वह कहीं से भी नजर नहीं आ रहा| सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी ठंडा रिस्पांस देखने मिला है और फिल्मी जानकारों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र की अंदरूनी रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं है|
वजह बहुत बड़ी है क्योंकि इस फिल्म को बनने में 7 साल लग गए और आज की डेट में जहां फिल्में 6 महीने में तैयार की जाती हैं |वहीं पर अगर कोई फिल्म 7 साल लेती है तो वैसे भी उसके अंदर बहुत सारे अंतर नजर आने लगते हैं और यही एक वजह है कि इस फिल्म का ट्रेलर और इस फिल्म की कोई खास buzz नजर नहीं आ रही|
अब अगर रणबीर की ब्रह्मास्त्र भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा सकी तो ranbeer का कैरियर दांव पर लग जाएगा |वैसे भी प्रोड्यूसर्स बहुत ज्यादा ranbeer को अप्रोच नहीं कर रहे क्योंकि काफी चेहरे इस वक्त इंडस्ट्री में आ चुके हैं जो कि अपनी हिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस गुलजार कर रहे हैं जिसमें कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल हैं|
,2018 में जब रणबीर कपूर ने फिल्म संजू की थी उससे पहले उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी थी जिसमें जग्गा जासूस जो कि काफी बड़े बजट की फिल्म थी वह भी शामिल है और अब जब 4 साल बाद शमशेरा रिलीज हुई जिसका बजट भी काफी ज्यादा बताया जा रहा था वह भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही ऐसे में आने वाले वक्त में रणबीर के लिए सिचुएशन काफी टफ होने वाली है|