Skip to content

ऋषि कपूर के सामने रणबीर कैटरीना बिताते थे रातें

ऋषि कपूर के सामने रणबीर कैटरीना बिताते थे रातें पपराजी फोटोग्राफर भी करते थे इंतजार.

ऋषि कपूर के सामने रणबीर कैटरीना बिताते थे रातें पपराजी फोटोग्राफर भी करते थे इंतजार.रणबीर के घर के बाहर खड़े होकर.

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ दोनों ही बॉलीवुड के बड़े नाम है और दोनों का ही एक वक्त में जबरदस्त अफेयर चल रहा था. ऐसा लग रहा था कि दोनों ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे लेकिन ऐसा हो ना सका.

कैटरीना कैफ का ब्रेकअप जब रणबीर कपूर से हुआ तो उसके बाद वह काफी तन्हा हो गई थी और तब उनकी जिंदगी में विकी कौशल आए.. विकी कौशल ने एक अवॉर्ड शो के दौरान ही कैटरीना कैफ को प्रपोज किया था मजाक में लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था की विकी कौशल का वह प्रपोजल कैटरीना कैफ एक्सेप्ट कर लेंगी किसी दिन.

वैसे देखा जाए तो विकी कौशल ने भी अपना एक अलग मुकाम बना लिया है फिल्म इंडस्ट्री में.. लगातार हिट फिल्में दी हैं विकी कौशल ने और अपनी एक्टिंग के दम पर आज वह भी दमदार एक्टर्स की श्रेणी में गिने जाते हैं.

कैटरीना रणबीर की बिताई हुई रातों का सच

पपराजी फोटोग्राफर हमेशा कुछ नया ढूंढने की तलाश में रहते हैं. एक रात कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर के घर पहुंची. फोटोग्राफर इंतजार करते रहे उनका निकालने का.कि वह निकले तो उनको अपने कैमरे में कैद करें. काफी देर हो गई कैटरीना नहीं निकली, तब ऋषि कपूर बाहर आए और उन्होंने पपराजी फोटोग्राफर से कहा की तुम लोग वापस जाओ. कैटरीना का इंतजार ना करो वह सुबह ही यहां से जाएगी.

ऋषि कपूर की यह बात बताती है कि कैटरीना रणबीर के साथ राते बिताया करती थी.. एक वक्त ऐसा आया जब रणबीर कपूर ने अपना घर छोड़कर किराए के घर में कैटरीना कैफ के साथ शिफ्ट हो गए थे. दोनों एक साथ एक ही घर में रहते थे ,जिससे एक बार फिर साफ होता है कैटरीना, रणबीर कपूर के साथ रातें बिताया करती थी.

वेकेशन के ऊपर भी जब यह दोनों गए थे और किसी ने फोटो खींच ली थी, जिसमें कैटरीना बिकनी पहने हुए थी और रणबीर भी शॉर्ट में नजर आ रहे थे.. दोनों सी साइड थे और आपने ही धुन में खोए हुए थे .जब वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई उस पर कैटरीना ने काफी नाराजगी जताई थी.

रणबीर और कैटरीना के रास्ते अलग हो चुके हैं. पिछले साल कैटरीना ने विकी कौशल साथ शादी की और इस साल रणबीर ने आलिया भट्ट के साथ शादी कर ली और अब दोनों ही अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं और खुश हैं..