Randeep hooda marriage month end डेट अभी फिक्स नहीं हुई है
Randeep hooda marriage month end डेट अभी फिक्स नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आई है उसके मुताबिक Randeep hooda शादी के बंधन में बंध जाएंगे/अपनी गर्लफ्रेंड Lin Laishram के साथ/ अभी तक दोनों की शादी की आधिकारिक सूचना नहीं आई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि Randeep hooda शादी रचाने जा रहे हैं अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Lin Laishram से जो कि खुद भी एक एक्ट्रेस मॉडल है/
शादी बहुत ही सादगी के साथ होना तय पाई गई है/ यानी कि कोई शोर शराबा नहीं होगा बहुत इंटिमेट वेडिंग होगी जिसमें बहुत क्लोज फ्रेंड्स और दोनों के घर वाले ही शामिल होंगे/ इसके अलावा कोई बड़ा रिसेप्शन देने की भी तैयारी नहीं है रणदीप हुड्डा की जिसमें बॉलीवुड के सितारे नजर आए बल्कि शादी भी मुंबई में नहीं होगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि रांडे Randeep hooda शादी अपने पैरेंटल हाउस में करेंगे और इसी वजह से यह शादी बहुत इंटिमेट है/
रणदीप हुड्डा का आईडिया था कि वह शादी के बारे में तब बताएंगे दुनिया को जब उनकी शादी हो जाएगी लेकिन मीडिया से खबर कहां छुपती है और यह खबर लीक हो गई/
Lin Laishram की उम्र 37 है और रणदीप की उम्र 47
दोनों का रिलेशन पिछले काफी समय से चला रहा है/ कभी भी इन लोगों ने अपने रिलेशन को पब्लिकली अनाउंस नहीं किया लेकिन हिंट हमेशा देते आए हैं यह दोनों/
रणदीप हुड्डा ने Lin Laishram की बर्थडे पर सोशल मीडिया पर उनके बारे में लिखा था की Keep smiling in the sun..Always.Happy birthday @linlaishram. बाद में 2022 में दोनों ही एक साथ दिवाली के मौके पर ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए थे और दोनों ने अपनी फोटोग्राफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी उसके बाद से दोनों का रिलेशन धीरे-धीरे कंफर्म करता चला गया कि दोनों एक दूसरे के रिलेशन में है/
सुष्मिता सेन के साथ कभी गहरा रिश्ता हुआ करता था
सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा कभी रिलेशन में थे और रणदीप का नाम हमेशा एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के तौर पर लिया जाता था/ दोनों ही रिलेशन में थे और यह रिश्ता काफी लंबा चला था लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए /सुष्मिता सेन से रिश्ता टूटने के बाद रणदीप हुड्डा का नाम कई बार दूसरी एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा जिसमें नीतू चंद्रा कंगना रानाउत जैसे नाम भी शामिल थे लेकिन उन रिश्तों की कोई पुख्ता जानकारी कभी नहीं रही/
साल खत्म होने वाला है और रणदीप हुड्डा अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं lin laishram के साथ/