Skip to content

रणवीर ने रणबीर आलिया की सरेआम बेज्जती की

रणवीर ने रणबीर आलिया की सरेआम बेज्जती की उन दोनों का उड़ाया मजाक उनकी शादी पर कसा तंज

रणवीर ने रणबीर आलिया की सरेआम बेज्जती की उन दोनों का उड़ाया मजाक उनकी शादी पर कसा तंज |ranbeer kapoor और आलिया भट्ट अभी हाल ही में माता पिता बने हैं इसी साल दोनों ने शादी रचाई थी और उनके घर नन्ही परी आई|

आलिया और  रणबीर कपूर की शादी अचानक से डिक्लेअर हुई थी और हर कोई सोच रहा था कि दोनों बहुत lavish तरीके से शादी करेंगे कोई destination शादी होगी और कयास लगाया जा रहा था कि दोनों राजस्थान के किसी पैलेस में शादी करेंगे लेकिन दोनों ने बहुत खामोशी के साथ प्राइवेट पार्टी रखी शादी की और घर पर ही शादी कर ली|

रणवीर सिंह ने एक अवार्ड फंक्शन के दौरान दोनों की दोनों की शादी को लेकर हंसी उड़ाई 

alia bhatt ranbeer kapoor की सरेआम बेज्जती की उन दोनों का उड़ाया मजाक उनकी शादी पर कसा तंज

रणवीर सिंह ने तंजिया अंदाज में कहा की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बहुत प्राइवेट तरीके से शादी रचाई दोनों ने घर पर ही सात फेरे ले लिए प्राइवेट पार्टी रखी और उसी में शादी रचा ली|

आगे रणवीर ने कहा कि सब कुछ तो बहुत अच्छा किया दोनों ने घर पर ही शादी रचा ली लेकिन इसके पीछे उन्होंने खूब पैसा बचाया पर प्लेट जो खर्चा आता शादी में वह सब खर्चा रणबीर और आलिया ने बचा लिया यानी कि उनके कहने के मुताबिक दोनों ने कंजूसी दिखाएं पैसा बचाने में |तंज कसते हुए रणवीर  ने अपने पिता का भी जिक्र किया कि वह गुजराती हैं और उन्हें बहुत अच्छा लगा जिस तरह से रणबीर ने शादी करके खाने के पैसे बचा लिए|

वैसे देखा जाए तो रणवीर सिंह काफी ज्यादा जिंदादिल इंसान है अपना भी मजाक उड़ाते हैं और दूसरों का मजाक भी ऐसा उड़ाते हैं कि भद्दा ना लगे या सामने वाले को बुरा ना लगे यह उनकी खूबी है|

मजाक उड़ा कर दीपिका का बदला ले लिया

सभी जानते हैं कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का बहुत गहरा  अफेयर था| दीपिका दिलों जान से रणबीर को चाहती थी और रणबीर से शादी भी करना चाहती थी लेकिन रणबीर ने उन्हें बीच रास्ते में ही छोड़ दिया और उन्होंने दीपिका की जगह कैटरीना का दामन थाम लिया था| जिसके बाद दीपिका काफी टूट चुकी थी| डिप्रेशन का शिकार हो गई थी और ऐसे में रणवीर सिंह उनकी जिंदगी में आए और उनका हाथ थामा और किसी आइडियल पार्टनर की तरह रणवीर सिंह दीपिका के लिए साबित हुए

जिस तरह से भरी महफिल में रणवीर सिंह ने रणबीर और आलिया का मजाक उड़ाया उससे ऐसा लग रहा था जैसे वह दीपिका की तरफ से उन पर तीर छोड़ रहे हो|

जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी की थी तो उन्होंने बहुत बड़े पैमाने पर अपनी शादी का फंक्शन रखा था जहां पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर  पॉलिटिक्स से जुड़े बड़े-बड़े नेताओं को दावत दी थी और सभी ने शिरकत भी की थी एक यादगार और बड़ा फंक्शन रखा था दोनों ने|

ऐसा ही कुछ रणबीर और आलिया की शादी में भी एक्सपेक्ट किया जा रहा था कि यह दोनों भी बहुत बड़े पैमाने पर अपनी शादी का फंक्शन रखेंगे जहां पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पॉलिटिक्स से जुड़े लोग शामिल होंगे लेकिन दोनों ने चुपचाप ही घर पर ही पंडित जी को बुलाकर सात फेरे ले लिए और गिने-चुने करीबी लोगों को बुलाया और किसी बर्थडे पार्टी की तरह ही अपनी मैरिज सेलिब्रेट कर ली| वैसे इन दोनों ने एक अच्छा पैगाम भी दिया सोसाइटी को की शादी पर जो दिखावा करके करोड़ों रुपए खर्चे करते हैं वह एक फिजूलखर्ची से ज्यादा कुछ नहीं |