प्राइवेट पार्ट वाली पिक्चर morphed की गई रणवीर सिंह: नहीं एक्सेप्ट किया रणवीर सिंह ने उस पिक्चर को जिसकी वजह से उन पर एफ आई आर हुई|
प्राइवेट पार्ट वाली पिक्चर morphed की गई रणवीर सिंह: नहीं एक्सेप्ट किया रणवीर सिंह ने उस पिक्चर को जिसकी वजह से उन पर एफ आई आर हुई|पुलिस से पूछताछ के दौरान रणवीर सिंह ने तमाम सवालों के जवाब दिए जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनकी एक पिक्चर morphed की गई है जिसकी वजह से उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई गई|
रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट इतना सुर्खियों में रहा कि ऐसा लगा कि इसके अलावा कोई दूसरी खबर ही नहीं है देश में| हर तरफ हर चैनल सोशल मीडिया हर जगह सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट की चर्चाएं थी |कुछ ने इसको सराहा तो कुछ ने इसको बेशर्मी बताया|
जिस दिन रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट सोशल मीडिया पर आया उससे ठीक 1 दिन पहले रणवीर सिंह फिल्म लाइगर के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंचे हुए थे स्पेशल गेस्ट के तौर पर उन्हें करन जौहर ने खासतौर से बुलाया था जिससे उनका इवेंट रणवीर की मौजूदगी से और भी हाईलाइट हो जाए|
वहां पर रणवीर सिंह ने कोई भी ऐसा hint नहीं दिया था कि वह दूसरे दिन बड़ा धमाका करने वाले हैं |हमेशा के तरह उस दिन भी वह काफी चुलबुले अंदाज में और पूरे कपड़ों में नजर आए थे लेकिन दूसरे ही दिन उन्होंने सबको चौंका दिया न्यूड फोटोशूट के जरिए|
29 अगस्त को रणवीर सिंह ने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराया था
अपने न्यूड फोटो शूट के मामले में रणवीर सिंह ने पुलिस के सामने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करआया था 29 अगस्त को यहां पर उन्होंने बताया कि उनकी एक फोटो जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट्स दिख रहे हैं उसको morphed किया गया है और उस फोटो के लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि इस तरह का कोई भी फोटो शूट उन्होंने नहीं कराया जहां पर उनके प्राइवेट पार्ट्स दिख रहे हो|
उन्होंने अपने स्टेटमेंट में बताया कि उन्होंने कोई भी अश्लील फोटो शूट नहीं कराया बल्कि उन्होंने अंडरवियर पहन कर फोटो शूट किए थे और जिनको उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया लेकिन उनमें से एक फोटो को किसी ने morphed कर के अपलोड कर दिया जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट दिख रहे है|जिसकी वजह से उनके ऊपर चेंबूर पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज हुई थी एनजीओ की तरफ से जिसमें कहा गया था कि रणवीर सिंह ने औरतों की भावनाओं की इंसल्ट की है|
फिलहाल पुलिस ने उस एक खास फोटो को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के पास भेज दिया है सच्चाई जानने के लिए कि इसे morphed किया गया है या फिर रणवीर ने ऐसे ही न्यूड फोटो खिंचाई थी|