सिंगर्स की रेयर फोटो. एक ही फ्रेम में पोज देते हुए नजर आए और यह फोटोग्राफ है उनके करियर के शुरुआती दौर की.
सिंगर्स की रेयर फोटो,ब्लैक एंड वाइट फोटो में एक ही फ्रेम में नजर आ रहे यह दिग्गज सिंगर्स. अपने वक्त में काफी नाम कमा चुके हैं और इनमें कुछ सिंगर ऐसे हैं जो अमर हो चुके हैं अपने बेहतरीन गानों के साथ..
आपको सब दिग्गज सिंगर्स से अवगत कराते हैं फ्रंट रो में सबसे आगे हैं जोहरा जान, राजकुमारी, अमीरबाई कर्नाटकी, हमीदा बानो, गीता दत्त, लता मंगेशकर, मीना कपूर.
और जो पीछे खड़े हैं उनमें शैलेश मुखर्जी, तलत महमूद, दिलीप ढोलकिया ,मोहम्मद रफी, शिवदयाल बातिश, जीएम दुर्रानी, किशोर कुमार, शमशाद बेगम, हेमंत कुमार और मुकेश है..
तस्वीर में मौजूद सिंगर्स सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई एक्टर के रूप में लेकिन किशोर कुमार के अलावा कोई भी एक्टिंग में सक्सेसफुल नहीं हो पाया..यह एक फोटो है जिसमें पहली बार सिंगर मोहम्मद रफी मुस्कुराते हुए नजर नहीं आ रहे, वरना आमतौर पर मोहम्मद रफी की हर तस्वीर मुस्कुराती हुई होती है..
रेयर फोटो में रफी, लता ,किशोर की तिकड़ी छाई
रफी, लता और किशोर की तिकड़ी फिल्मों में खूब छाई.. आज भी इनके गाए हुए गाने लोग सुनते हैं ,पसंद करते हैं, आज की जनरेशन भी रफी लता और किशोर के गाने इंजॉय करते हैं..
मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर के की सिंगिंग जोड़ी एक मिसाल रही.. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा डुएट गाने मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने गाए और उनके गाए हुए ज्यादातर गाने सुपरहिट साबित हुए.. बाद में गानों की रॉयल्टी को लेकर मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर में दरार पड़ गई.. दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए और दोनों ने एक दूसरे के साथ गाना, गाना छोड़ दिया..
लता मंगेशकर गानों की रॉयल्टी की डिमांड कर रही थी.. जबकि मोहम्मद रफी रॉयल्टी के खिलाफ थे.. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नाइत्तेफाककिया पैदा होना शुरू हो गई. जिसका नतीजा हुआ किफिल्मों में लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी एक साथ नहीं गाते और इस बात से अपॉर्चुनिटी बड़ी किशोर कुमार की और सुमन कल्याणपुर की.. अब लता मंगेशकर के साथ मोहम्मद रफी की जगह किशोर कुमार गाना गाने लगे और मोहम्मद रफी के साथ लता मंगेशकर की जगह सुमन कल्याणपुर गाना गाने लगी .. सिलसिला बहुत साल तक चलता रहा..