रतन राजपूत की इज्जत लूटने से बाल बाल बची थी/समय रहते समझ गई थी
रतन राजपूत की इज्जत लूटने से बाल बाल बची थी/समय रहते समझ गई थी कि कुछ तो गड़बड़ है/ कुछ तो गड़बड़ होने वाला है और उन्होंने अपनी सूझबूझ से अपने को बचा लिया था/
टीवी इंडस्ट्री का बहुत जाना पहचाना चेहरा है रतन राजपूत का/ बहुत सारे टीवी सीरियल्स में रतन राजपूत ने बहुत यादगार किरदार निभाए हैं जिनमें अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो/ राधे की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी और आखिरी में उन्हें संतोषी मां के रूप में देखा गया था तकरीबन 5 साल पहले/
टीवी इंडस्ट्री इतना अच्छा काम करने के बाद भी रतन राजपूत ने ब्रेक ले लिया था एक्टिंग से और उसके पीछे वजह थी उनकी हेल्थ इश्यू /ऑटोइम्यून डिसऑर्डर हो गया था जिसकी वजह से उनकी आंखों पर काफी नुकसान हो रहा था उन्हें धुंधला दिखाई देने लगा था /
वह बहुत देर तक लाइट की तरफ नहीं देख सकती थी इसी के चलते उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और वह अपनी लाइफ इंजॉय करने निकल पड़ी थी लेकिन अब रतन राजपूत एक बार फिर वापस लाइट कैमरा एक्शन की दुनिया में आना चाहती है/ जो कि उनके लिए कम बैक होगा /
यंग एक्टर्स को अलर्ट करना चाहती हैं रतन राजपूत
मुंबई मैं फिल्म इंडस्ट्री के अंदर बेइंतेहा लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि यहां पर फ्रॉड लोगों की भी कमी नहीं है और ऐसे ही कुछ फ्रॉड लोगों से सामना हुआ था रतन राजपूत का /
वह बताती है कि बात तकरीबन 2008 की है जब वह दिल्ली से मुंबई नहीं थी और यहां पर वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए कई जगह ऑडिशंस दिया करती थी /ऐसे ही एक वाकया उनको याद आता है जिसको याद करके उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं/
रतन राजपूत बताती हैं कि एक बार उनको कॉल आता है ऑडिशन देने का और रतन राजपूत ऑडिशन देती है उसके बाद कुछ लोग जो ऑडिशन दे रहे होते हैं रतन से कहते हैं डायरेक्टर उनसे मिलना चाहता है जिसके लिए वह पास के एक कैफे में चली आती है वहां पर उनको सॉफ्ट ड्रिंक ऑफर की जाती है/
इसको पीने से रतन राजपूत मना कर देती है लेकिन बहुत इसरार करने पर वह कुछ Sip ले लेती है और इनके उस सॉफ्ट ड्रिंक के लिए कुछ अच्छा नहीं लगता है/ उस सॉफ्ट ड्रिंक पीने के बाद रतन राजपूत घर की तरफ जा ही रही होती है कि उनके पास दोबारा उन्हीं फ्रॉड लोगों का फोन आता है एक और ऑडिशन देना है आपको/
रतन राजपूत बहुत दूर नहीं गई हुई थी
इसलिए रतन राजपूत वापस आती हैं ऑडिशन देने के लिए /यह मामला सब ओशिवारा का है जहां पर हर गली कूचे में आपको फिल्मों के टीवी सीरियल के ऑफिस मिल जाते हैं /जिसमें से बहुत से फ्रॉड लोगों में से कुछ फ्रॉड लोगों से सामना हुआ था रतन राजपूत का/
आगे बताती हैं रतन राजपूत की जब वह ऑडिशन दोबारा देने पहुंची तो वहां पर कुछ लोग मौजूद थे जो शक्ल से ही फ्रॉड लग रहे थे और वहां पर मोहाल भी संदिग्ध था/ रतन राजपूत अपने राखी ब्रदर के साथ पहुंची थी लेकिन वहां के माहौल को देखकर वह बिना कुछ वक्त गवआए वहां से निकल गई
वह बताती हैं जब वह घर पहुंची तो उसके सुध बुध जा चुके थे/ उनकी बॉडी पर उनका कंट्रोल खत्म हो चुका था और वह बेहोशी की हालत में आ चुकी थी उन्हें यकीन हो चुका था कि उसकी शॉपिंग में उन लोगों ने कुछ मिला रखा था /जिसके बाद अगर वह पूरे माहौल को भाप नालेती तो उनके साथ कोई भी अनहोनी घट सकती थी/
उस इंसीडेंट के बाद रतन राजपूत ने तय कर लिया था वह सिर्फ रिप्युटेड प्रोडक्शन हाउस में ही ऑडिशन देगी/