Ravi kishan अपनी बेटी को अपनाओ बड़ा खुलासा
Ravi kishan अपनी बेटी को अपनाओ बड़ा खुलासा रवि किशन पर/ aparna नाम की एक महिला ने रवि किशन पर दावा किया है कि वह उसके पति हैं और उनकी एक बेटी भी है/जिसका नाम है Shenova और उसको अपनाने के लिए अपना नाम देने के लिए अपर्णा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां पर उसने रवि किशन के बारे में बताया कि रवि किशन उनके पति हैं और उन दोनों से उनकी बेटी भी है जिसका नाम है Shenova और वह चाहती है कि रवि किशन उस बेटी को पब्लिकली अपनी बेटी मान ले/
अचानक से रवि किशन के ऊपर यह नया राज खुल रहा है कि उनकी एक और बीवी भी है /एक अलग से बेटी भी है और जो लेडी दावा कर रही है जिसका नाम अपर्णा है /वह रवि किशन की पत्नी है उसने रवि किशन से शादी की है उन दोनों की बेटि Shenova है/ जिसको रवि किशन अकेले में तो बेटी मानते हैं जब मिलते हैं तो लेकिन पब्लिकली उसको एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं है/
अपर्णा ने बताया कि उनकी और रवि किशन की शादी मुंबई में 1996 में हुई थी और उनके और रवि किशन के परिवार वालों को शादी के बारे में मालूमात है/वह रवि किशन के घर में हर एक को जानती हैं/हर कोई उनको जानता है और इसके उनके पास सबूत भी हैं/ उस वक्त की बहुत सारी तस्वीरें उनके पास मौजूद हैं जहां पर वह रवि किशन और उनकी बेटी सब साथ में है/
कोर्ट का सहारा लेंगे बेटी को न्याय दिलाने में
लोकसभा के इलेक्शन सर पर हैं और ऐसे में जब वह रवि किशन को गोरखपुर से टिकट मिल गया है लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए और ठीक चुनाव से कुछ दिन पहले ही रवि किशन पर बड़ी तोहमत लगाती नजर आ रही है/
इसको यह भी नहीं कह सकते कि यह opposition का काम है क्योंकि जिस तरह से लेडी अपर्णा दावा कर रही है और उसका कॉन्फिडेंस बता रहा है कि बिना आग के धुआं नहीं उठ रहा है/ अपर्णा का कहना है कि वह रवि किशन पर फिलहाल कोई FIR नहीं करना चाहती है /वह सिर्फ अपना हक चाहती है/ अपनी बेटी का हक चाहती हैं और वह चाहती है कि रवि किशन सबके सामने अपनी बेटी को अपनाए उसका हक उसकी देखभाल करें/
इसके लिए वह पुलिस में कंप्लेंट नहीं करना चाहती है बल्कि वह कोर्ट का सहारा लेना चाहती हैं/कोर्ट से ही वह अपने हक को लेने की बात कह रही हैं/उनका कहना है कि 1 साल पहले तक रवि किशन उनके टच में थे/उनसे मिलने आते थे लेकिन पिछले 1 साल से ना तो वह मिलने आए हैं ना फोन में बात हो पा रही है/ वह बेटी का भी कोई ख्याल नहीं रख रहे/उसकी तरफ से जो जिम्मेदारियां हैं उसको नहीं निभा रहे/
aparna की बेटी जो कि रवि किशन की भी बेटी का दावा कर रही है
उसका कहना है कि 15 साल तक उसको यह नहीं पता था कि रवि किशन ही उसके पिता है /वह मिलने आते थे तो वह अंकल की हैसियत से आते थे लेकिन 15 साल की उम्र के बाद उसको पता चला कि रवि किशन ही उसके बायोलॉजिकल पिता है/
खबर लिखे जाने तक रवि किशन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी लेकिन मला संगीत हो चुका है/ इलेक्शन में यकीनन अपोजिशन इस मुद्दे को उठाएंगी रवि किशन के खिलाफ /