रिमी सेन 4 करोड़ रुपए के फ्रॉड का शिकार हुई बड़े प्रोफिट के चक्कर में.
रिमी सेन 4 करोड़ रुपए के फ्रॉड का शिकार हुई,बड़े profit चक्कर के में. रिमी सेन ने पुलिस कंप्लेंट कराई रौनक जतिन नाम के शख्स के खिलाफ .अपनी कंप्लेंट में उन्होंने पुलिस को बताया कि रौनक जतिन नाम के शख्स ने उनके साथ 4.4 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है.
रौनक जतिन ने रिमी सेन को LED Light कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बोला था और उनसे वादा किया था कि वह उस कंपनी के 40% प्रॉफिट की हिस्सेदार रहेंगी, जिसके लिए रौनक ने रिमी सेन से 4.4 करोड़ रुपए ले लिए.लेकिन रिमी सेन को शक तब हुआ जब उन्होंने रौनक से प्रॉफिट लेने की बात कही और उससे लगातार वह अपने पैसे का जिक्र करने लगी.
शुरू में तो रौनक जतिन बहाने बनाता रहा लेकिन रिमी सेन का शक पुख्ता हो गया जब रौनक ने रिमी सेन के फोन उठाने बंद कर दिए. जब रिमी के फोन रौनक इग्नोर करने लगा ,तब रिमी सेन को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. उसके बाद रिमी सेन ने में पता लगाने की कोशिश कि आखिर मामला क्या है. तो पता चला की रौनक ने कोई कंपनी शुरू ही नहीं की थी LED Light की. यानी कि उसने झूठ बोलकर रिमी सेन से है 4.4 रुपए की ठगी कर ली है.
जब मामला पूरा क्लियर हुआ तो रिमी को समझ आया कि रौनक जतिन ने उनसे झूठ बोला था और उसके बाद ही रिमी सेन ने पुलिस में कंप्लेन कराई..2019 में रिमी सेन और रौनक जतिन की मुलाकात हुई थी जिम में. दोनों एक ही जिम में एक्सरसाइज के लिए जाते थे वही जतिन ने रिमी सेन से दोस्ती करली और उनको राजी कर लिया पैसा इन्वेस्ट करने के लिए.
हिट फिल्मों का हिस्सा रही है रिमी सेन.
अपने क्त की बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं है रिमी सेन ..रिमी ने बागबान, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, फिर हेरा फेरी और गोलमाल जैसी फिल्में की है.. टीवी रियल्टी शो में भी नजर आ चुकी है रिमी .उसके अलावा रिमी सेन का अपना प्रोडक्शन हाउस है मैं मैमलो फिल्म प्रोडक्शन के नाम से जोकि मुंबई के खार एरिया में स्थित है.