RRR स्टार कास्ट यूक्रेन war से दुखी नजर आ रही है रामचरण के बाद Edward Sonneblick ने भी दुख जताया.
यूक्रेन रशिया war से RRR की स्टार कास्ट काफी दुखी नजर आ रही है, फिल्म के एक्टर राम चरण के बाद फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे Edward Sonneblick ने भी अपना दुख जताया यूक्रेन रशिया वॉर पर.
यूक्रेन में RRR की शूटिंग हुई थी,वहां पर फिल्म का सेट लगाया गया था. फिल्में मैं नेगेटिव किरदार निभा रहे Edward Sonneblick ने भीवहां पर शूटिंग की थी और अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वहां के लोग बहुत humble और दिल के बहुत अच्छे हैं, बहुत खूबसूरत जगह है खासतौर से Kiev का जिक्र किया जहां पर रशिया ने काफी हमला बोला था और अब उस जगह को मलबे में तब्दील कर दिया है. उसी को याद करते हुए Edward काफी गमगीन थे.
पिछले दिनों रामचरण ने शूटिंग के दौरान यूक्रेन में जो उनको बॉडीगार्ड मिला था Rusty उसको काफी मदद भेजी थी खास तौर से उसकी बीमार पत्नी के लिए दवाइयों का इंतजाम किया था.
Edward Sonneblick ने कई नेगेटिव किरदार निभाए हैं.
Edward Sonneblick हॉलीवुड एक्टर है लेकिन जब उन्होंने आमिर खान की फिल्म लगान देखी उसके बाद उनका इरादा बॉलीवुड की तरफ रुख करने का हुआ लेकिन यहां आने से पहले उन्होंने तकरीबन 200 हिंदी फिल्में देखी थी, जिसमें उनको ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्में बहुत ज्यादा पसंद आई थी.
बॉलीवुड में काम करने के लिए Edward जानते थे कि उन्हें हिंदी आना बहुत जरूरी है इसलिए उन्होंने हिंदुस्तान आने के बाद सबसे पहले हिंदी सीखी और उसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया, जिसमें मणिकार्णिका, केसरी जैसी हिट फिल्में शामिल है और अब RRR में भी वह नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं.
Edward को RRR में मौका राजामौली ने दिया क्योंकि राजामौली के पिता के साथ भी एडवर्ड काम कर चुके हैं और उनके काम को बखूबी जानते थे राजामौली, इसीलिए उनको RRR में बड़ा किरदार निभाने का मौका मिला.