Skip to content

Arshad Warsi के बयान पर मचा हंगामा ”Prabhas Joker”

Arshad Warsi के बयान पर मचा हंगामा ”Prabhas Joker” बैठे बैठे अरशद वारसी जबरदस्त कंट्रोवर्सी में घीर गए हैं अपने बयान से जो उन्होंने प्रभास के लिए दिया उनकी film kalki 2898 AD को देखकर/

प्रभास के किरदार को फिल्म में देखने के बाद अरशद वारसी ने उनको जोकर कह दिया, बस इसी बात से हर तरफ हंगामा मच गया है/

फिल्म kalki 2898 AD जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो इस फिल्म ने हर तरफ बड़ा हंगामा मचाया, इस फिल्म को देखने के लिए public घंटो लाइन में खड़े नजर आए खास तौर फास्ट ऑफ़ द साउथ में/

एक इंटरव्यू के दौरान अरशद वारसी अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने प्रभास के किरदार को जो उन्होंने kalki 2898 AD में निभाया है उसको जोकर बता दिया/

arshad warsi ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब उन्होंने फिल्म को देखा तो वह काफी ज्यादा डिसएप्वाइंट हुए और उन्हें यह फिल्म कतई अच्छी नहीं लगी/

प्रभास के बारे में बोलते हुए arshad warsi ने कहा कि उन्हें बड़ा दुख हुआ की वह इस फिल्म में क्यों है/वह किसी जोकर से कम नहीं लग रहे थे मैं mad max देखना चाहता हूं, arshad warsi ने यह भी कहा कि मैं मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं उसकी जगह पर/

साथ यह भी कहा arshad warsi ने प्रभास को कि ”यार तुमने उसको क्या बना दिया, यार क्यों करते हो ऐसा, मुझे नहीं समझ में आता ”बस इतना कहना था कि सोशल मीडिया पर आग सी लग गई /

 Arshad Warsi के बयान पर मचा हंगामा ”Prabhas Joker”हर तरफ एक हंगामा बरपा गया

अब बारी थी मैदान में कूदने की उन लोगों की जिनके पास बहुत समय है सोशल मीडिया पर बैठने का और सिर्फ इसी बात पर बहस करने का की कौन सही कौन गलत है/

अगर आप सोशल मीडिया उठा कर देखें तो अरशद वारसी के बयान पर इतने पोस्ट भरे हुए हैं कि उनको पढ़ते पढ़ते आप थक जाएंगे लेकिन वह पोस्ट खत्म नहीं होंगे/

बहुत सारे लोग वारसी के इस बयान को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि arshad ने जो कहा है वह बिल्कुल सही कहा है/ वह भी प्रभास को इसी तरह देखते हैं फिल्म के अंदर/

वहीं दूसरी तरफ प्रभास के फैन हैं जो लोटे जा रहे हैं कि अरशद वारसी ऐसा कैसे कह सकते हैं, उनके पसंदीदा कलाकार के बारे में/अरशद वारसी से लोग डिमांड कर रहे हैं कि वह प्रभास से माफी मांगे क्योंकि उन्होंने प्रभास की बेइज्जती की है और यह बेज्जती नाकाबले बर्दाश्त है/

फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं और अमिताभ बच्चन को देखकर अरशद वारसी ने कहा कि अमित जी अनबीलिबेबल है/ इनको समझना बहुत मुश्किल काम है और अगर अमित जी जैसी पावर उनके अंदर आ जाए तो तो उनकी लाइव बन जाए/

जिस तरह से अरशद वारसी ने अपने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की तारीफ की है और प्रभास की खिल्ली उड़ाई है उनको जोकर कहकर, उसने एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बीच की दूरियों को हवा दे दि है/

काफी समय से साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के लोग कोशिश कर रहे थे कि अब वह सब एक हो जाए लेकिन arshad warsi के बयान में ने फिर से दूरियां बढ़ा दिए दी हैं दोनों इंडस्ट्री के बीच/