रूस यूक्रेन की लड़ाई शुरू हो चुकी है रूस ने यूक्रेन पर आक्रामक रुख अपना लिया है.
रूस यूक्रेन की लड़ाई शुरू हो चुकी है रूस ने यूक्रेन पर आक्रामक रुख अपना लिया है.सुबह-सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस की तरफ से धमाके किए गए कीव के अलावा रूस ने यूक्रेन के 5 शहरों पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया.यूक्रेन के जिन पांच शहरों पर उसने बम गिराए बताया जा रहा है कि वहां पर यूक्रेन के हाइड्रो प्लांट हैं.
हमला होने के बाद कि उसमें एमपी इसका स्पेशल सेशन बुलाया गया पार्लियामेंट में जहां सेना के कमांडर उन्हें वास्तविक हालातों पर अवगत कराने पहुंचे और साथ ही आगे की रणनीति पर भी फैसले लिए गए.रूस का हमला शुरू होते ही यूक्रेन में सीमावर्ती गांव से लोगों ने पलायन शुरु कर दिया.
हमला होने के बाद दोनों तरफ से दावे होने शुरू हो गए यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के चार फाइटर जेट और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है जबकि रूस की तरफ से दावा किया गया है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है.
जान-माल का भारी नुकसान.
जान-माल का भारी नुकसान. रूस के हमले में यूक्रेन का काफी नुकसान हुआ है अभी तक यूक्रेन के गृहमंत्री का दावा है कि रूसी हमले में करीब 300 नागरिक मारे जा चुके हैं.यूक्रेन के केंद्रीय सैनिक कमान की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने कीव बारिसिंपल निकोलेव खर्कीव समेत कई हवाई अड्डों पर बमबारी की है जिससे भारी नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि जब भी वे घर, हॉस्टल, आवास या ट्रांजिट में हों, शांत रहें और सुरक्षित रहें। कीव की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है।रूस की फोर्सेस यूक्रेन के अहम शहर Kharkiv मैं एंटर कर चुकी है
यूक्रेन में फंसे भारतीयों पर खासतौर से स्टूडेंट्स पर भारत पूरे ध्यान के साथ उन को सुरक्षित जगह पर लाने के लिए इंतजाम करने में लगी है क्योंकि यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं रूस के हमले बढ़ते जा रहे हैं