रूस का कब्जा यूक्रेन के खेरसो शहर पर हो गया है, जहां पर रूसी सैनिकों ने अपना झंडा लहराया.
रूस का कब्जा यूक्रेन के खेरसो शहर पर पूरी तरह हो गया है, जहां पर रूसी सैनिकों ने अपना झंडा लहरा कर अपना कब्जा जताया.. बताया जा रहा है कि साउथ यूक्रेन के खेरसो शहर में जो कि एक बड़ा शहर माना जाता है. यहां पर रूसी सैनिकों ने पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है. पूरा शहर रूसी सैनिकों के कब्जे में आ चुका है. इससे पहले रूस की फौज यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुकी थी, जहां पर उसने काफी तबाही मचाई थी और अब यूक्रेन के एक और शहर खेरसो में भी रूसी सैनिक अपना परचम लहरा रहे हैं.
यूक्रेन पर रूस के यूं युद्ध करने से पूरी दुनिया में तनाव फैल गया है ..ऐसे में बहुत सारे देश और बहुत सारी संस्थाओं ने रूस का बायकॉट करना शुरू कर दिया है. विश्व बैंक ने रूस और बेलारूस में सभी अपनी परियोजनाओं को रोका है. ब्लिंकेन ने कहा है कि पुतिन का युद्धकोष समाप्त हो चुका है लेकिन अब इसमें कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है क्योंकि जिस तरह से पुतिन के कड़े तेवर नजर आ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि पुतिन हर सिचुएशन को मद्देनजर नजर रखते हुए अपनी जगह डटे हुए हैं.
कीव में अभी भी फंसे हैं भारतीय.
कीव में अभी भी फंसे हैं भारतीय और लगातार वहां से उनकी परेशानियों का वीडियो सामने आ रहा है. KIEV मैं फंसे एक भारतीय परिवार ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके बच्चे को बुखार है और उनको कोई मदद नहीं मिल पा रही.. उनके पड़ोस में फायरिंग हो रही है वह अपने लोकेशन से बाहर नहीं निकल पा रहे. वीडियो में वह मदद मांग रहे हैं कि किसी भी तरह से उन्हें वहां से निकाला जाए.
रूसी हमलों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाने में भारत सरकार की ओर से पुरजोर कोशिश जारी है। इसे और रफ्तार देते हुए बुधवार सुबह 4 बजे हिंडन एयरबेस से भारतीय वायुसेना का C-17 विमान रोमानिया के लिए रवाना किया गया था जो गुरुवार तड़के 200 भारतीय नागरिकों को लेकर वापस लौट आया है।
यूक्रेन से 200 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का C-17 विमान गुरुवार तड़के हिंडन एयरबेस पहुंचा। IAF C-17 विमान बुधवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से भारतीय नागरिकों को लेकर निकला था। राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने यूक्रेन से अपने देश लौटे नागरिकों का स्वागत किया.