Skip to content

Saba Qamar Deepika Padunkone को देख कर

Saba Qamar Deepika Padunkone को देख कर डर गई थी|

Saba Qamar Deepika Padunkone को देख कर डर गई थी|पाकिस्तान film इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में सबा कमर काफी बड़ा नाम है उन्हें बहुत पसंद किया जाता है वहां पर|  saba बेहतरीन एक्ट्रेस है इसमें कोई शक नहीं अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने कई यादगार रोल में जान डाली है लेकिन जब उन्हें मौका मिला दीपिका पादुकोण के सामने काम करने का तो वह डर गई उन्होंने डर के मारे दीपिका के सामने काम करने से इंकार कर दिया

सबा कमर को लगा कि अगर दीपिका पादुकोण सामने होंगी तो उन्हें भला क्या तवज्जो मिलेगी इसी सोच ने उनके हाथ से एक बड़ा ऑफर निकाल दिया था |

बात film लव आज कल की है

director  इम्तियाज अली की फिल्म लव आज काल जिसमें दीपिका पादुकोण Giselli Monteiro और सैफ अली खान था | वह film अपने वक्त में काफी हिट हुई थी और इसी फिल्म के लिए saba qamar को भी इम्तियाज अली ने ऑफर भेजा था| जो किरदार फिल्म में Giselli Monteiro ने किया उस किरदार को इम्तियाज अली ने पहले pakistani actress सबा कमर को ऑफर किया था |

इम्तियाज अली के असिस्टेंट ने saba qamar को अप्रोच किया था Giselli Monteiro के किरदार के लिए लेकिन saba  qamar  ने story के बारे में कुछ जाना ही नहीं बस उन्हें यह दिखाई दिया कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं और इस बात से उन्हें अंदाजा लगा लिया कि अगर दीपिका पादुकोण है तो फिर उनके लिए कुछ भी करने को नहीं होगा फिल्म में |saba को लगा कि फिल्म में उनका किरदार साइड किरदार ही बनकर रह जाएगा उन्होंने script भी नहीं सुनी और सिर्फ दीपिका के नाम पर ही film करने से मना कर दिया|

Saba Qamar को आज तक इस बात का पछतावा है

आज तक इस बात का पछतावा है सबा कमर को कि इतनी हिट फिल्म और इतना अच्छा किरदार सिर्फ दीपिका के नाम पर मना कर दिया करने से |वह बताती हैं कि जब फिल्म रिलीज हुई और अपने दोस्तों के साथ पाकिस्तान में उस film को देखने पहुंची तो जो किरदार Giselli Monteiro ने किया उसको देखने के बाद उनके मुंह से सिर्फ अपने लिए एक ही शब्द निकला स्टूपिड यानी कि बेवकूफ|

काफी अरसे के बाद सबा कमर को Irfan Khan के साथ फिल्म करने का मौका मिला बॉलीवुड में film हिंदी मीडियम में वह film भी काफी हिट साबित हुई थी|

पाकिस्तानी एक्टर और एक्ट्रेस हिंदुस्तान में बॉलीवुड में काम करने के लिए हमेशा से ही बेताब रहे हैं और सबा कमर भी हमेशा से चाहती थी बॉलीवुड में काम करना| उनका यह सपना बहुत पहले ही पूरा हो जाता अगर उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल कर ली होती तो शायद उसके बाद उनके और रास्ते खुल जाते बॉलीवुड के लेकिन जब उनको इरफान खान के opposite काम करने का मौका मिला तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि दोनों मुल्कों में दूरियां बढ़ चुकी थी और लोगों ने saba qamar  के लिए यही कहा कि हुजूर आते आते बहुत देर कर दी|