Skip to content

सचिन तेंदुलकर की पिक्चर morphed

सचिन तेंदुलकर की पिक्चर करके कसीनो के लिए इस्तेमाल किया.

.सचिन तेंदुलकर की पिक्चर को morphed करके कसीनो के लिए इस्तेमाल किया गया, जिसको देखने के बाद सचिन तेंदुलकर दंग रह गए.

गोवा में मौजूद एक कैसिनो के ऐड पर सचिन तेंदुलकर की फोटो morphed करके उस कसीनो को प्रमोट किया जा रहा था. सचिन की पिक्चर को morphed किया गया कसीनो के विज्ञापन के लिए. बताया जा रहा है यह कसीनो गोवा में है और इसका नाम है ”बिग डैडी” केसिनो..सोशल मीडिया पर आकर सचिन तेंदुलकर ने सफाई देते हुए लिखा की वह कभी भी जुए को ,तंबाकू को और एल्कोहल को प्रमोट नहीं करते हैं और ना ही उसके हक में हैं. जो चीजें समाज को गलत राह दिखाती है उनको वह कभी प्रमोट नहीं कर सकते.

लीगल टीम सचिन तेंदुलकर की नोटिस इशू करेगी उस एजेंसी को जिसने इस ऐड को बनाया और उस मैं सचिन तेंदुलकर की तस्वीर को morphed करके बिग डैडी कसीनो को प्रमोट किया.अपने फेसबुक अकाउंट पर सचिन ने लिखा कि नोटिस में आया कि सोशल मीडिया पर तमाम ऐड्स चल रहे हैं जिसमें उनकी तस्वीर को morphed कर करके कसीनो का ऐड करते हुए दिखाया गया है जबकि उन्होंने ऐसा कोई एंडोर्समेंट किया ही नहीं.

इस बात से काफी आहत हुए हैं सचिन उन्होंने लिखा है कि उनको काफी तकलीफ हुई इस तरह की एक्टिविटीज को देखते हुए जहां पर उनके नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है.

बांद्रा पुलिस स्टेशन पर होगी कंप्लेंट !

खबर लिखे जाने तक साइबर पुलिस ऑफिसर के मुताबिक उनके पास सचिन की तरफ से कोई भी साइबर रिलेटेड कंप्लेंन नहीं आई है और उनके के पास कंप्लेंट आती है तो वह बांद्रा पुलिस स्टेशन में फाइल की जाएगी क्योंकि सचिन तेंदुलकर bandra में रहते हैं.

हाल ही में मुंबई पुलिस साइबर क्राइम की तरफ से एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि 9 केसेस फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल के हैं morphed इमेजेस केजो केसेस रजिस्टर्ड किए गए हैं जनवरी में, लेकिन उनमें से सिर्फ एक केस को ही अभी तक सॉल्व किया गया है. जबकि 2021 में इस तरह के 118 केसस थे जो रजिस्टर्ड किए गए थे 94 सिटी पुलिस स्टेशंस में, जिसमें से 36 को डिटेक्ट किया गया और pandemic के दौरान 2020 में 30 केसेस रजिस्टर्ड किए गए थे जिसमें से आठ सॉल्व कर दिए गए.