साध्वी प्रज्ञा की सलाह के बाद भी यूसुफ के साथ भागी 19 साल की एक नर्सिंग स्टूडेंट
साध्वी प्रज्ञा की सलाह के बाद भी यूसुफ के साथ भागी 19 साल की एक नर्सिंग स्टूडेंट/भोपाल से एक मामला सामने आया है जहां पर एक 19 साल की नर्सिंग स्टूडेंट अपनी शादी से ठीक पहले एक मुस्लिम लड़के के साथ भाग गई और प्राप्त जानकारी के अनुसार उस लड़की ने युसूफ नाम के लड़के के साथ शादी रचा ली है/
देखने वाली बात यह थी की इस लड़की के प्रेम प्रसंग को साध्वी प्रज्ञा जानती थी और उन्होंने इस लड़की को द केरल स्टोरी दिखाई थी जिससे वह इसे आगाह कर सकें की मुस्लिम लड़के से वह प्यार करना छोड़ दें और जो कुछ द केरल स्टोरी में दिखाया गया है उससे सबक ले लेकिन कहते हैं कि प्यार न जाने कोई रीति रिवाज /
ऐसे ही कुछ उस 19 साल की नर्सिंग स्टूडेंट के साथ भी जिसने यूसुफ नाम के लड़के के साथ भाग पर शादी रचा ली जबकि उसकी शादी मई के आखिरी हफ्ते में होनी थी अपनी शादी से ठीक पहले वह यूसुफ के साथ भाग गई और अपने साथ जूलरी और कैश भी ले गई ऐसा उसके घर वालों का कहना है/
द केरल स्टोरी देखने के बाद भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उस लड़की को द केरल स्टोरी दिखाकर यही समझाने की कोशिश की थी कि वह लव जिहाद के चक्कर में ना पड़े लेकिन लड़की के परिवार के मुताबिक उनकी लड़की उनके पड़ोसी के साथ अपनी शादी से ठीक पहले भाग गई /
परिवार ने भोपाल में के कमला नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की कि उसकी बेटी को यूसुफ ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाया और लेकर फरार हो गया जबकि उस लड़की ने परिवार के आरोपों के उलट पुलिस के सामने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से यूसुफ के साथ घर छोड़कर गई है/ बताया जाता है कि यूसुफ एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं/
इस मामले के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लव जिहाद के मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी बेटियां अभी नादान है नासमझ हैं उन्हें सचेत होना चाहिए उनका जीवन सुरक्षित नहीं है और मैं उनका यह जीवन सुरक्षित करने के लिए आगे आऊंगी आती रही हो और आती रहूंगी/